नई दिल्ली/गाजियाबाद: बुधवार को केंद्रीय राज्य मंत्री एवं गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आत्मनिर्भर भारत के तहत पूर्व सैनिकों से वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, भाजपा पदाधिकारी और सैकड़ों की संख्या में पूर्व सैनिक शामिल हुए.
वीके सिंह ने किया वर्चुअल संवाद केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने संबोधन में कहा आज जरूरत है कि भारत विश्व गुरु बने और हमारे पास अफसर भी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप हमें क्षेत्रीय संसाधनों को मजबूत करना है. उनकी ब्रांडिंग करनी है. लोकल फॉर वोकल को आत्मसात करना है. जिससे भारत आत्मनिर्भर बन सके और इस मामले में पूर्व सैनिक अहम भूमिका निभा सकते हैं. केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के आह्वान पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि आज हम गाजियाबाद में जनरल साहब के नेतृत्व में इस दिशा में कार्य कर रहे हैं. लोकल के लिए वोकल बनाने के अभियान के लिए सभी साथ आएं क्योंकि इसे एक जन आंदोलन के तौर पर लेकर ही सफल बनाया जा सकता है.वर्चुअल संवाद के दौरान कोरोनावायरस के रोकथाम व जरूरतमंदों का पूरा ख्याल रखने से संबंधित बातों पर भी ध्यान दिया गया.