ETV Bharat / city

गाजियाबादः विधायक असलम चौधरी और उनकी पत्नी पर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Apr 10, 2021, 2:32 AM IST

Updated : Apr 10, 2021, 2:38 AM IST

उत्तर प्रदेश में पंचायती चुनाव का दौर चल रहा है. ऐसे में आचार संहिता के उल्लंघन के मामले भी रोजाना सामने आते रहते हैं. इसी कड़ी में मसूरी थाने में धौलाना के विधायक असलम चौधरी और उनकी पत्नी नसीम बेगम पर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है.

Aslam Chaudhary
असलम चौधरी

नई दिल्ली/गाजियाबादः मसूरी थाने में धौलाना के विधायक असलम चौधरी और उनकी पत्नी नसीम बेगम पर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रत्याशी नसीम बेगम द्वारा लगभग 100 व्यक्तियों की भीड़, पार्टी के झंडे लगाकर एकत्रित की गई. इसके अलावा आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए जुलूस भी निकाला गया. इस जुलूस का फोटो पुलिस के पास पहुंच गया और पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

police pree note
पुलिस प्रेस नोट

सपा समर्थित उम्मीदवार हैं नसीम बेगम

विधायक असलम चौधरी की पत्नी नसीम बेगम समाजवादी पार्टी समर्थन से वार्ड नंबर-10 की जिला पंचायत पद की प्रत्याशी हैं. हैरत की बात यह है कि जुलूस के दौरान कोरोना नियमों का भी पालन नहीं किया गया. फोटो से यह भी साफ हो रहा है कि जुलूस में शामिल हुए लोगों ने ना, तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और ना ही चेहरे पर मास्क लगा रखा था. एसपी देहात इरज राज राजा का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः24 घंटे के लिए कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे जाम करेंगे किसान, टिकैत रहेंगे मौजूद


देहात क्षेत्र में करीब दर्जनभर मुकदमे हुए हैं दर्ज

गाजियाबाद में ग्रामीण क्षेत्र की पुलिस ग्राम पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण करवाने के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है. इसके चलते प्रत्याशियों और उनके समर्थकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. हाल ही में मसूरी इलाके में ही आचार संहिता के कई मुकदमे दर्ज हुए. इसके अलावा लोनी और अन्य इलाकों में भी पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करवाने की जिम्मेदारी का पूरी तरह से निर्वहन किया जा रहा है. किसी भी व्यक्ति को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा. पुलिस का खुफिया तंत्र ग्रामीण इलाके में एक्टिव है. हर जानकारी पुलिस के पास वक्त रहते पहुंच रही है.

नई दिल्ली/गाजियाबादः मसूरी थाने में धौलाना के विधायक असलम चौधरी और उनकी पत्नी नसीम बेगम पर आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रत्याशी नसीम बेगम द्वारा लगभग 100 व्यक्तियों की भीड़, पार्टी के झंडे लगाकर एकत्रित की गई. इसके अलावा आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए जुलूस भी निकाला गया. इस जुलूस का फोटो पुलिस के पास पहुंच गया और पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

police pree note
पुलिस प्रेस नोट

सपा समर्थित उम्मीदवार हैं नसीम बेगम

विधायक असलम चौधरी की पत्नी नसीम बेगम समाजवादी पार्टी समर्थन से वार्ड नंबर-10 की जिला पंचायत पद की प्रत्याशी हैं. हैरत की बात यह है कि जुलूस के दौरान कोरोना नियमों का भी पालन नहीं किया गया. फोटो से यह भी साफ हो रहा है कि जुलूस में शामिल हुए लोगों ने ना, तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और ना ही चेहरे पर मास्क लगा रखा था. एसपी देहात इरज राज राजा का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः24 घंटे के लिए कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे जाम करेंगे किसान, टिकैत रहेंगे मौजूद


देहात क्षेत्र में करीब दर्जनभर मुकदमे हुए हैं दर्ज

गाजियाबाद में ग्रामीण क्षेत्र की पुलिस ग्राम पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण करवाने के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है. इसके चलते प्रत्याशियों और उनके समर्थकों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. हाल ही में मसूरी इलाके में ही आचार संहिता के कई मुकदमे दर्ज हुए. इसके अलावा लोनी और अन्य इलाकों में भी पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करवाने की जिम्मेदारी का पूरी तरह से निर्वहन किया जा रहा है. किसी भी व्यक्ति को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा. पुलिस का खुफिया तंत्र ग्रामीण इलाके में एक्टिव है. हर जानकारी पुलिस के पास वक्त रहते पहुंच रही है.

Last Updated : Apr 10, 2021, 2:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.