ETV Bharat / city

16 साल बाद शहीद जवान को सैन्य सम्मान के साथ दी विदाई, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब - army soldier funeral with military honors in Muradnagar

गाजियाबाद के मुरादनगर में जन्मे सपूत को 16 साल बाद मंगलवार को मुरादनगर के हिसाली गांव में अंतिम विदाई दी गई. उनकी शव यात्रा के दौरान भारी जनसैलाब उमड़ा, जिसके बाद उन्हें पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. बता दें कि 16 साल पहले सेना के जवान अमरीश त्यागी सियाचिन में झंडा फहराने गये थे, वहां से लौटाते वक्त उनकी खाई में गिरने से मौत हो गई थी.

शहीद जवान को सैन्य सम्मान के साथ दी गई विदाई
शहीद जवान को सैन्य सम्मान के साथ दी गई विदाई
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 4:26 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: सियाचिन में झंडा फहराकर वापस आते वक्त जान गंवाने वाले सपूत को 16 साल बाद आज मुरादनगर के हिसाली गांव के अंतिम विदाई दी गई. उनकी शव यात्रा के दौरान भारी जनसैलाब उमड़ा, जिसके बाद उन्हें पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. शहीद जवान अमरीश त्यागी को उनके भतीजे दीपक ने मुखाग्नि दी.

शहीद जवान को सैन्य सम्मान के साथ दी गई विदाई

सेना के शहीद जवान अमरीश त्यागी का पार्थिव शरीर जैसे ही मुरादनगर में पहुंचा तो वहां पर आसपास के क्षेत्रों से जनसैलाब उमड़ पड़ा, जिसके बाद मुरादनगर के छोटा हरिद्वार गंगनहर से शहीद जवान के पैतृक गांव हिसाली तक उनकी शव यात्रा निकाली गई, जिसमें आसपास के क्षेत्रों से काफी लोग शामिल हुए. हर कोई शहीद जवान की एक झलक पाने को बेताब हो रहा था. शव यात्रा के दौरान NH-58 पर दूर से दूर तक वाहनों की लंबी-लंबी कतारें दिखाई दीं. हर कोई शहीद जवान को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा था.

Crowd gathered in the last journey
अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

16 साल बाद गांव पहुंचा जवान का शव, जानिए पूरा घटनाक्रम

शहीद जवान अमरीश त्यागी का शव जैसे ही उनके घर पहुंचा, जय जवान जय किसान के साथ ही 'जब तक सूरज चांद रहेगा अमरीश तेरा नाम रहेगा' जैसे नारों से क्षेत्र गूंज उठा. इसके बाद घर से श्मशान घाट तक शव यात्रा निकाली गई. जहां घर से श्मशान घाट तक पूरी सड़क पर शहीद के सम्मान में गुलाब के फूल बिछाए गए थे. श्मशान घाट में शहीद जवान को सैन्य सम्मान दिया गया. इसके बाद शहीद जवान अमरीश त्यागी को उनके भतीजे दीपक ने मुखाग्नि दी.

Martyred jawan Amrish Tyagi was lit by his nephew Deepak
शहीद जवान अमरीश त्यागी को उनके भतीजे दीपक ने मुखाग्नि दी
ये भी पढ़ें-आज पहुंचेगा शहीद जवान अमरीश त्यागी का पार्थिव शरीर, अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुटे ग्रामीण
मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी का कहना है कि यह कुदरत का करिश्मा ही है कि 16 साल बाद परिजनों को शहीद जवान का पार्थिव शरीर मिला है. हालांकि उनको मौत की सूचना पहले ही मिल चुकी थी. देश के सैनिकों ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को ढूंढ कर उनके परिजनों को सौंपा है. इसके साथ ही पूरी जानकारी जुटाने के बाद शहीद जवान के परिवार के लिए हर संभव मदद करने का भी प्रयास किया जाएगा.
dead body of son of Muradnagar
मुरादनगर के सपूत का शव

नई दिल्ली/गाजियाबाद: सियाचिन में झंडा फहराकर वापस आते वक्त जान गंवाने वाले सपूत को 16 साल बाद आज मुरादनगर के हिसाली गांव के अंतिम विदाई दी गई. उनकी शव यात्रा के दौरान भारी जनसैलाब उमड़ा, जिसके बाद उन्हें पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. शहीद जवान अमरीश त्यागी को उनके भतीजे दीपक ने मुखाग्नि दी.

शहीद जवान को सैन्य सम्मान के साथ दी गई विदाई

सेना के शहीद जवान अमरीश त्यागी का पार्थिव शरीर जैसे ही मुरादनगर में पहुंचा तो वहां पर आसपास के क्षेत्रों से जनसैलाब उमड़ पड़ा, जिसके बाद मुरादनगर के छोटा हरिद्वार गंगनहर से शहीद जवान के पैतृक गांव हिसाली तक उनकी शव यात्रा निकाली गई, जिसमें आसपास के क्षेत्रों से काफी लोग शामिल हुए. हर कोई शहीद जवान की एक झलक पाने को बेताब हो रहा था. शव यात्रा के दौरान NH-58 पर दूर से दूर तक वाहनों की लंबी-लंबी कतारें दिखाई दीं. हर कोई शहीद जवान को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा था.

Crowd gathered in the last journey
अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

16 साल बाद गांव पहुंचा जवान का शव, जानिए पूरा घटनाक्रम

शहीद जवान अमरीश त्यागी का शव जैसे ही उनके घर पहुंचा, जय जवान जय किसान के साथ ही 'जब तक सूरज चांद रहेगा अमरीश तेरा नाम रहेगा' जैसे नारों से क्षेत्र गूंज उठा. इसके बाद घर से श्मशान घाट तक शव यात्रा निकाली गई. जहां घर से श्मशान घाट तक पूरी सड़क पर शहीद के सम्मान में गुलाब के फूल बिछाए गए थे. श्मशान घाट में शहीद जवान को सैन्य सम्मान दिया गया. इसके बाद शहीद जवान अमरीश त्यागी को उनके भतीजे दीपक ने मुखाग्नि दी.

Martyred jawan Amrish Tyagi was lit by his nephew Deepak
शहीद जवान अमरीश त्यागी को उनके भतीजे दीपक ने मुखाग्नि दी
ये भी पढ़ें-आज पहुंचेगा शहीद जवान अमरीश त्यागी का पार्थिव शरीर, अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुटे ग्रामीण
मुरादनगर विधायक अजीत पाल त्यागी का कहना है कि यह कुदरत का करिश्मा ही है कि 16 साल बाद परिजनों को शहीद जवान का पार्थिव शरीर मिला है. हालांकि उनको मौत की सूचना पहले ही मिल चुकी थी. देश के सैनिकों ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को ढूंढ कर उनके परिजनों को सौंपा है. इसके साथ ही पूरी जानकारी जुटाने के बाद शहीद जवान के परिवार के लिए हर संभव मदद करने का भी प्रयास किया जाएगा.
dead body of son of Muradnagar
मुरादनगर के सपूत का शव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.