ETV Bharat / city

त्रासदी: वीके सिंह के गोद लिए गांव में 100 बीघा गेंहू की फसल खाक - ETV Delhi

गाजियाबाद के लोनी इलाके में बसे मीरपुर हिंदू गांव के पास के जंगल में अचानक से आग लग गई. आग लगने से पास के खेत भी उसकी चपेट में आ गए. आग से एक किसान की 100 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई.

वीके सिंह के गोद लिए गांव में100 बीघा गेंहू की फसल खाक
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 12:49 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: पीएम मोदी के मंत्री वीके सिंह ने जिस गांव को गोद लिया, उस गांव में एक किसान की 100 बीघा गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई.

गाजियाबाद के लोनी इलाके में बसे मीरपुर हिंदू गांव के पास के जंगल में अचानक से आग लग गई. आग लगने से पास के खेत भी उसकी चपेट में आ गए. आग से एक किसान की 100 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई.

किसान पूरे साल मेहनत करता है और गेहूं की फसल के पकने का इंतजार करता है. जब फसल इस तरह से नष्ट हो जाती है, तो किसान के लिए ये एक त्रासदी से कम नहीं होता.

वीके सिंह के गोद लिए गांव में100 बीघा गेंहू की फसल खाक

'बिजली का तार गिरने से हादसा'
आग लगने का कारण फिलहाल पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है, लेकिन कहा जा रहा है कि बिजली का तार गिरने से हादसा हुआ है. मामले में बिजली विभाग कुछ कहने को तैयार नहीं है.

गोद लिया हुआ गांव
आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आकर आग पर काबू पाया.

बता दें कि मीरपुर हिंदू वह गांव है जो विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने गोद लिया हुआ है. फिलहाल किसान के लिए संकट की स्थिति है. मामले की जांच पड़ताल के आदेश दिए गए हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: पीएम मोदी के मंत्री वीके सिंह ने जिस गांव को गोद लिया, उस गांव में एक किसान की 100 बीघा गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई.

गाजियाबाद के लोनी इलाके में बसे मीरपुर हिंदू गांव के पास के जंगल में अचानक से आग लग गई. आग लगने से पास के खेत भी उसकी चपेट में आ गए. आग से एक किसान की 100 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई.

किसान पूरे साल मेहनत करता है और गेहूं की फसल के पकने का इंतजार करता है. जब फसल इस तरह से नष्ट हो जाती है, तो किसान के लिए ये एक त्रासदी से कम नहीं होता.

वीके सिंह के गोद लिए गांव में100 बीघा गेंहू की फसल खाक

'बिजली का तार गिरने से हादसा'
आग लगने का कारण फिलहाल पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है, लेकिन कहा जा रहा है कि बिजली का तार गिरने से हादसा हुआ है. मामले में बिजली विभाग कुछ कहने को तैयार नहीं है.

गोद लिया हुआ गांव
आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आकर आग पर काबू पाया.

बता दें कि मीरपुर हिंदू वह गांव है जो विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने गोद लिया हुआ है. फिलहाल किसान के लिए संकट की स्थिति है. मामले की जांच पड़ताल के आदेश दिए गए हैं.



---------- 

गाजियाबाद। देश की विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने जो गांव को लिया था उसके पास किसान के लिए दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। मामले में एक लापरवाही सामने आ रही है। जांच के आदेश दिए गए हैं।


गाजियाबाद के लोनी इलाके में बसे मीरपुर हिंदू गांव के पास के जंगल में अचानक से आग लग गई।आग लगने से पास के खेत की चपेट में आ गए। इसमें किसान की 100 बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। किसान पूरे साल मेहनत करता है और गेहूं की फसल के पकने का इंतजार करता है। लेकिन जब फसल इस तरह से नष्ट हो जाती है तो किसान के लिए दिल दहला देने वाला हादसा होता है। हादसे का कारण फिलहाल पूरी तरह से साफ नहीं है। लेकिन कहा जा रहा है कि बिजली का तार गिरने से हादसा हुआ है। मामले में बिजली विभाग कुछ कहने को तैयार नहीं है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से खेत में आग लगी हुई है। गर्मी के मौसम में इस तरह से आग लगने की घटना आम हो जाती है। किसान के लिए दोहरी मुश्किल तब पैदा होती है जब एक तरफ से बारिश का डर होता है तो वहीं इस तरह से आग लगने का भी खतरा बना रहता है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी में आकर आग पर काबू पाया। नहीं तो और बड़ा नुकसान हो सकता था। बहरहाल मामले की जांच पड़ताल के आदेश दिए गए हैं।


आपको बता दें कि मीरपुर हिंदू वह गांव है जो विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने गोद लिया हुआ है। फिलहाल किसान के लिए संकट की स्थिति है। देखना यह होगा कि क्या किसान के इस दुख में मरहम लगाने के लिए कोई नेता आता है या नहीं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.