नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के लोनी में हुए गोलीकांड में घायल हुई महिला की भी मौत हो गई. इस मामले में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है.
क्या है मामला
टोली मोहल्ले में देर रात अज्ञात बदमाश ने एक ही परिवार के चार लोगों को गोली मार दी थी, जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि एक महिला गंभीर रुप से घायल थी. मृतक का नाम रहिसुद्दीन था और वो एक कपड़ा व्यापारी था, बदमाश ने रिहसुद्दीन के साथ ही उसकी पत्नी और दो बेटों को भी गोली मार दी. गोली लगने के बाद जहां उसके दोनों बेटे की मौत हो गई, वहीं उसकी पत्नी की हालत गंभीर थी. जिसकी आज मौत हो गई.
पढ़ें-गाजियाबादः पुलिस की गाड़ी में बनाया टिक टॉक वीडियो, पहुंचा हवालात
परिवार के ही सदस्य ने चलाई गोली
जानकारी के मुताबिक मृतक के मुखिया के भतीजे ने ही उसका और उसके दो बेटों के साथ उसकी पत्नी को भी गोली मार दी थी. वह अपनी भाभी को भी मरना चाहता था लेकिन गोली नही चली.
हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी घर के साथ-साथ अस्पताल भी गया था. जानकारी के मुताबिक आर्थिक हालात खराब होने के कारण आरोपी पैसे मांगने गया था. इसी को लेकर उसकी बहस हुई थी जिसके बाद उसने गोली चला दी.