नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना वायरस के चक्र को पूरी तरह से खत्म करने के लिए लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ाया गया. वहीं लॉकडाउन के तीसरे चरण में कई प्रकार की छूट दी गई है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत दी हैं. एक लंबे समय के बाद शराब के शौकीनों का इंतजार मंगलवार को सुबह 10 बजे खत्म होगा. करीब 40 दिन बाद गाजियाबाद में आज से शराब की दुकानें खुलेंगी.
मंगलवार से खुलने वाली दुकानों की जिला प्रशासन ने सूची तैयार कर ली हैं. जिले में सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक शराब की दुकानें खुलेंगी. इसी को लेकर ज़िला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग पर रणनीति
सोमवार को गाजियाबाद के आसपास के जिलों में शराब की दुकानें खोली गई हैं. ऐसे में कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता देखने को नहीं मिला. जिसके बाद दुकानें बंद करवाई गई. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से अनुपालन हो इसी को लेकर गाजियाबाद जिला प्रशासन ने रणनीति बना ली है.
हॉटस्पॉट क्षेत्रों में दुकानें बंद
एक बार में पांच से ज्यादा ग्राहक शराब की दुकान पर इकट्ठा नही हो सकेंगे. दुकानदार और ग्राहक के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. देसी शराब की फुटकर दुकानों व मॉडल शॉप पर शराब पीने पर प्रतिबंद्ध और दुकान के अंदर मौजूद तमाम कैंटीन भी बंद रहेंगी.
जिला प्रशासन के जरिये सील किए गए हॉटस्पॉट क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. ऐसे में हॉटस्पॉट क्षेत्रों में शराब की दुकानें भी पूरी तरह से बंद रहेंगी.