नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में जैनब नाम की महिला ने थाने में अपने 5 माह के बेटे के अपहरण होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा चौंकाने वाला था.
मां ने कराया बच्चे का अपहरण
एक तरफ पूरे यूपी में बच्चा चोर गैंग की अफवाहें जोरों पर हैं ऐसे में 5 महीने के बच्चे के अपहरण की घटना से गाजियाबाद पुलिस सकते में आ गई. लेकिन जब इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ तो खुलासा बेहद चौंकाने वाला था. दरअसल इस पूरे मामले में मां जैनब ने ही अपने 5 महीने के बच्चे का अपहरण करवाया था और अपनी सहेली दिल्ली निवासी कोमल और सुनीता के यहां बच्चे को रख दिया.
प्रेमी के साथ भागने के लिए कराया अपहरण
दरअसल जैनब अपने प्रेमी सलमान के साथ भागना चाहती थी यही वजह थी कि उसने यह पूरा षड्यंत्र रचा. लेकिन पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया. पुलिस ने आरोपी मां जैनब के साथ ही उसके प्रेमी सलमान, सहेली कोमल व सुनीता को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी गिरफ्तार
गाजियाबाद के एसपी ट्रैफिक ने बताया कि चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और सभी को जेल भेजा जा रहा है.