नई दिल्ली/गाजियाबाद : शहर में लाइफ इंश्योरेंस के नाम पर ठगी के मामले में कविनगर पुलिस ने एक गैंग का खुलासा कर दो महिलाओं समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास भारी मात्रा में मोबाइल फोन, लैपटॉप और कई लोगों के आईडी प्रूफ बरामद किए गए हैं.
वहीं पुलिस को आरोपियों के पास दर्जनों बैंक अकाउंट की जानकारी भी मिली है जिनके जरिए करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम दिया जाता था.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में कोरोना साढ़े 8 हजार के पार, अब तक का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा
गैंग में महिलाएं निभाती थी मुख्य भूमिका
पुलिस के मुताबिक यह गैंग फ़र्ज़ी कॉल सेंटर चलाता था जहां से दोनों महिलाएं फोन कॉल करके लोगों से ठगी करती थी. लोगों को फोन कर सस्ती जीवन बीमा पॉलिसी के बारे में जानकारी देकर और कम ब्याज दर पर लोन का झांसा देकर लोगों से पैसे वसूलती थी.
वहीं पुलिस ने बताया कि गैंग में शामिल महिलाएं लोगों के बैंक खातों की जानकारी भी लेती थी. गैंग गाजियाबाद के अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में ऐसी वारदातों को अंजाम देती थी. बताया जा रहा है कि आरोपियों में से दो आरोपी पहले हैदराबाद में 80 लाख की ठगी के मामले में जेल भी जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के सबसे बड़े कब्रिस्तान में दफनाने को नहीं बची जगह
गरीबों को झांसा देकर खुलवाए फर्जी अकाउंट में करोड़ो का लेन देन
पुलिस ने आगे बताया कि जिन बैंक अकाउंट में लोगों से पैसे ट्रांसफर करवाए जाते थे वह कुछ लोगों के ही दस्तावेजों से खुलवाए जाते थे.