नई दिल्ली/गाजियाबाद : कवि नगर पुलिस ने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. नकली शराब पर "मिस्टर इंडिया" नाम की कंपनी का लेबल लगाया जा रहा था. यही नहीं, नामी गुटखा कंपनी के लेबल लगाकर नकली गुटखा भी बाजार में उतारने की तैयारी थी. पुलिस का दावा है कि पकड़ी गई शराब की कीमत करोड़ो रुपये में है.
फार्म हाउस की जगह पर बनी थी फैक्ट्री
पुलिस ने त्योहारों के मद्देनजर सघन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. इसके तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी उस समय मिली जब पुलिस ने थाना कवि नगर क्षेत्र में छापा मारा. जानकारी के अनुसार फाहरुख, शाहरुख, रहीस, आजाद, वारीश ने किराए पर यह जगह ली हुई थी और यहीं से यह पांचों मिलकर अवैध शराब और गुटखा का कारोबार किया करते थे. असल में यह जगह एक फार्म हाउस का हिस्सा है, जिसे फैक्ट्री में तबदील किया गया था.
त्योहारों में बढ़ी शराब की मांग
आपको बता दें पकड़े गए पांचों बदमाश चौथी-पांचवीं तक ही पढ़े-लिखे हैं, लेकिन जरायम की इस दुनिया में इनका बोलबाला है. मसलन इनके द्वारा बनाई गई नकली शराब और गुटखा ना सिर्फ गाजियाबाद, बल्कि दिल्ली-एनसीआर सहित बाहरी इलाकों में भी सप्लाई किए जाते थे. त्योहारी सीजन में नकली शराब की डिमांड और भी ज्यादा बढ़ जाती थी, जिसके चलते ये लोग दिन-रात नकली शराब एवं गुटखा बनाने का काम कर रहे थे.
पुलिस ने छापेमारी कर पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इनके पास से एक गाड़ी शराब बनाने का केमिकल और अवैध फैक्ट्री में बनाई गई शराब एवं ब्रांडेड शराब के लेवल भी बरामद किए हैं. पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण भी जब्त कर लिए हैं. पुलिस ने इस गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार पुलिस इस गिरोह में शामिल कुछ लोगों की अभी भी तलाश कर रही है.