ETV Bharat / city

रेल रोको से नहीं निकला समाधान तो तैयार होगी आगे की रणनीति: राकेश टिकैत - गाजियाबाद रेल रोको आंदोलन

संयुक्त किसान मोर्चा ने लखीमपुर खिरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया. किसान नेता राकेश टिकैत ने ईटीवी भारत से बातचित में बताया कि अगर रेल रोको आंदोलन से समाधान नहीं निकला तो आगे की रणनीति तैयार करेंगे.

sanyukt Kisan Morcha calls for Rail Roko movement in ghaziabad
रेल रोको से नहीं निकला समाधान तो तैयार करगें आगे की रणनीति
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 11:24 AM IST

Updated : Oct 18, 2021, 11:51 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने लखीमपुर खिरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज रेल रोको' आंदोलन का आह्वान किया है.

इसके तहत आज देश भर में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रेल पटरियों पर धरना प्रदर्शन कर ट्रेन रोकी जाएंगी. हालांकि किसान संगठनों ने आज के रेल रोको आंदोलन के लिए पहले से एलान कर रखा है, लेकिन रविवार को रोहतक में किसान नेता गुरमान सिंह चढूनी ने कहा कि सभी किसान भाई स्टेशनों के पास जाकर ट्रेनें रोकेंगे. केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे विभिन्न किसान संगठनों के संयुक्त मंच एसकेएम ने एक बयान में कहा, जब तक लखीमपुर खीरी मामले में न्याय नहीं मिल जाता प्रदर्शन और तेज होगा.

रेल रोको से नहीं निकला समाधान तो तैयार करगें आगे की रणनीति
किसान नेता राकेश टिकैत ने बातचीत में कहा कि गांव के लोगों ने रेल रोकने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है. पुलिस द्वारा घरों में ही किसानों को रोका जा रहा है. राकेश टिकैत ने कहा कि हम रेल रोको आंदोलन के माध्यम से सरकार तक अपनी बात को पहुंचाना चाहते हैं. सरकार में अगर शर्म होगी तो गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र को बर्खास्त कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अब तक किसान कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन पर कानून की गारंटी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे. अब किसानों के आंदोलन में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग भी जुड़ चुकी है. हालांकि जब किसान नेता राकेश टिकैत से सवाल किया गया कि आज शाम 4 बजे तक रेल रोकने का आह्वान किया गया है. यदि सरकार किसानों की मांगें नहीं मानती है तो अगला कदम क्या होगा तो राकेश टिकैत ने कहा कि हम आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं. किसानों का अगला कदम क्या होगा इसकी जल्द घोषणा की जाएगी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने लखीमपुर खिरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज रेल रोको' आंदोलन का आह्वान किया है.

इसके तहत आज देश भर में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रेल पटरियों पर धरना प्रदर्शन कर ट्रेन रोकी जाएंगी. हालांकि किसान संगठनों ने आज के रेल रोको आंदोलन के लिए पहले से एलान कर रखा है, लेकिन रविवार को रोहतक में किसान नेता गुरमान सिंह चढूनी ने कहा कि सभी किसान भाई स्टेशनों के पास जाकर ट्रेनें रोकेंगे. केंद्र के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे विभिन्न किसान संगठनों के संयुक्त मंच एसकेएम ने एक बयान में कहा, जब तक लखीमपुर खीरी मामले में न्याय नहीं मिल जाता प्रदर्शन और तेज होगा.

रेल रोको से नहीं निकला समाधान तो तैयार करगें आगे की रणनीति
किसान नेता राकेश टिकैत ने बातचीत में कहा कि गांव के लोगों ने रेल रोकने के लिए पूरी तैयारी कर रखी है. पुलिस द्वारा घरों में ही किसानों को रोका जा रहा है. राकेश टिकैत ने कहा कि हम रेल रोको आंदोलन के माध्यम से सरकार तक अपनी बात को पहुंचाना चाहते हैं. सरकार में अगर शर्म होगी तो गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र को बर्खास्त कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अब तक किसान कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन पर कानून की गारंटी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे. अब किसानों के आंदोलन में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग भी जुड़ चुकी है. हालांकि जब किसान नेता राकेश टिकैत से सवाल किया गया कि आज शाम 4 बजे तक रेल रोकने का आह्वान किया गया है. यदि सरकार किसानों की मांगें नहीं मानती है तो अगला कदम क्या होगा तो राकेश टिकैत ने कहा कि हम आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं. किसानों का अगला कदम क्या होगा इसकी जल्द घोषणा की जाएगी.
Last Updated : Oct 18, 2021, 11:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.