नई दिल्ली/गाजियाबाद: सर्दी के बढ़ते पारे के साथ सांस संबंधी रोगियों की संख्या में भी तेजी से इज़ाफ़ा हो रहा है. लगभग हर उम्र के लोग सांस व फेफड़े के रोग से प्रभावित हो रहे हैं. चिकित्सकों की सलाह है कि कुछ बातों का ध्यान रखकर इन बीमारियों से बचा जा सकता है.
25 से 30 फीसदी रोगियों में इज़ाफ़ा
गाजियाबाद के कौशाम्बी स्थित यशोदा हॉस्पिटल के वरिष्ठ फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ के के पांडेय ने बताया कि बदले मौसम में अस्पताल आने वाले रोगियों में 25 से 30 फीसदी इज़ाफ़ा हुआ है. नित्य प्रतिदिन की ओपीडी के साथ ही भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. ऐसे मरीज जिन्हें पहले से ही फेफड़ों की बीमारी या दमा है उनमें से कुछ को आईसीयू में भी एडमिट करना पड़ा है.
'इन बातों का रखें ख्याल'
डॉ के के पांडे ने बताया कि इस सर्दी में फेफड़े के मरीजों को विशेष रुप से ध्यान रखना चाहिए और उन्हें घर से बाहर निकलने से परहेज़ करना चाहिए. साथ ही यदि वे व्यायाम करते हैं तो घर में ही करें और अपनी दवाएं और उचित परामर्श लेते रहें।. यह भी बताया कि यदि आपको लंबे समय से किसी भी प्रकार की खांसी है तो उसे नजरअंदाज ना करें खांसी जानलेवा हो सकती है.
'गर्म पेय पदार्थ का करें सेवन'
डॉक्टर पांडे ने इस बात पर जोर दिया कि इस ठंड में अपने फेफड़ों को बचाने हेतु लगातार गर्म पेय पदार्थ जैसे सूप, चाय, कॉफी, ग्रीन-टी लेते रहें और उम्रदराज लोगों को फ्लू एवं निमोनिया के टीके लगवाने की भी सलाह दी.