नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर के दरगाह रोड पर कूड़े का अंबार लगा हुआ था. जिसकी ईटीवी भारत ने खबर प्रमुखता के साथ चलाई थी, खबर का असर ये हुआ कि ईदगाह के सामने से कूड़ा उठवाया जा रहा है. खबर का संज्ञान लेकर मुरादनगर नगर पालिका अध्यक्ष ने सफाई कर्मचारियों को दरगाह के सामने प्रतिदिन कूड़ा उठाने और साफ-सफाई के निर्देश दिए हैं.
ईटीवी भारत की खबर के बाद नगर पालिका परिषद के वार्ड नं-3 सफाई सुपरवाइजर बिट्टू ने दरगाह के सामने से कूड़ा उठवाते समय ईटीवी भारत को बताया कि वो यहां से प्रतिदिन कूड़ा उठाते हैं. लेकिन सबसे बड़ी समस्या ये है कि इस जगह पर बाबा मुराद गाजी की दरगाह है. इसके बावजूद आस-पड़ोस के लोग यहां पर कूड़ा डालते रहते हैं. जिसकी वजह से उनको कठिनाई होती है.
![corporation workers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ncr-gzb-02-dargah-khabar-ka-asar-story-dlc10026_17062020123501_1706f_1592377501_644.jpg)
इसके साथ ही सफाई सुपरवाइजर ने बताया कि लोगों की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने दरगाह के सामने से कूड़ा उठाने के लिए दो-दो बार ट्रैक्टर लगाया है और नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के सख्त आदेश है कि विशेषकर दरगाह के सामने साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए.
दरगाह के सामने लगा था कूड़े का अंबार
मुरादनगर कस्बे को बसाने वाले बाबा हजरत मुराद गाजी की दरगाह के बाहर कूड़े का अंबार लगा हुआ था, इस रास्ते पर जियारत करने आने और जाने वाले लोगों को बदबू का सामना करना पड़ता था, लेकिन खबर दिखाए जाने के बाद अब यहां सफाई कराई जा रही है.