ETV Bharat / city

गाजियाबाद में अवैध पटाखा कारोबारियों ने पुलिस पर किया हमला, 14 गिरफ्तार - गाजियाबाद में अवैध पटाखा

गाजियाबाद में शनिवार की रात अवैध पटाखा कारोबारियों ने रेड करने पहुंची पुलिस पर हमला (attack police in Ghaziabad) कर दिया. गाजियाबाद के फारुख नगर इलाके में हुए इस हमले के बाद रविवार पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गाजियाबाद में अवैध पटाखा कारोबारियों ने पुलिस पर किया हमला
गाजियाबाद में अवैध पटाखा कारोबारियों ने पुलिस पर किया हमला
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 5:22 PM IST

नई दिल्ली/ गाजियाबाद : अवैध पटाखा व्यापारी(Illegal firecracker traders) पुलिस पर हमला करने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. शनिवार की रात गाजियाबाद में पुलिस अवैध पटाखा फैक्ट्री पर रेड करने के लिए पहुंची थी लेकिन अवैध कारोबार करने वाले पटाखा कारोबारियों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी फरार हो गए, जिन्हें रविवार को पुलिस ने धर दबोचा है. फिलहाल 14 आरोपियों की गिरफ्तारी (14 arrested in Ghaziabad) हुई है और बाकियों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली में पटाखा बैन से व्यापारियों में गम का माहौल

अवैध पटाखा कारोबार न चलने से बौखलाए : मामला गाजियाबाद के फारुख नगर इलाके का है, जहां बीती रात पुलिस टीम अवैध पटाखे बनने की सूचना पर पहुंची थी. एक फैक्ट्री पर रेड करने के लिए पुलिस गई. इस बीच कुछ लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि कई लोगों के अवैध पटाखा रखने और निर्माण करने की सूचना मिली थी. रेड के दौरान लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसके बाद काफी फोर्स मौके पर बुलाई गई. इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है. आज मामले में 14 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस टीम पर हमला करने और अवैध पटाखे रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस पर हमला करने की इस वारदात से साफ हो गया है कि किस तरह से अवैध पटाखा कारोबारी बौखला गए हैं.


लगातार हो रही छापेमारी : आपको बता दें गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र का फारुख नगर गांव पटाखे के लिए जाना पहचाना जाता है. लेकिन पटाखों पर रोक के बाद यहां पर पटाखे बनाने पर रोक लगा दी गई, क्योंकि पहले भी यहां पर नियमों की धज्जियां उड़ाई गई थीं. इसलिए इस इलाके पर पुलिस नजर रख रही है कि दीपावाली पर यहां पटाखों की बिक्री और निर्माण का कार्य तेजी से हो सकता है. चोरी छुपे यह काम चल रहा था, जिसके बाद पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि इस इलाके समेत अलग-अलग इलाकों में लगातार छापेमारी की जा रही है और अवैध पटाखों की बिक्री और निर्माण पर पूरी नजर रखी जा रही है.

नई दिल्ली/ गाजियाबाद : अवैध पटाखा व्यापारी(Illegal firecracker traders) पुलिस पर हमला करने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं. शनिवार की रात गाजियाबाद में पुलिस अवैध पटाखा फैक्ट्री पर रेड करने के लिए पहुंची थी लेकिन अवैध कारोबार करने वाले पटाखा कारोबारियों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी फरार हो गए, जिन्हें रविवार को पुलिस ने धर दबोचा है. फिलहाल 14 आरोपियों की गिरफ्तारी (14 arrested in Ghaziabad) हुई है और बाकियों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली में पटाखा बैन से व्यापारियों में गम का माहौल

अवैध पटाखा कारोबार न चलने से बौखलाए : मामला गाजियाबाद के फारुख नगर इलाके का है, जहां बीती रात पुलिस टीम अवैध पटाखे बनने की सूचना पर पहुंची थी. एक फैक्ट्री पर रेड करने के लिए पुलिस गई. इस बीच कुछ लोगों ने पुलिस पर ही हमला कर दिया. एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि कई लोगों के अवैध पटाखा रखने और निर्माण करने की सूचना मिली थी. रेड के दौरान लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसके बाद काफी फोर्स मौके पर बुलाई गई. इलाके में फोर्स तैनात कर दी गई है. आज मामले में 14 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस टीम पर हमला करने और अवैध पटाखे रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस पर हमला करने की इस वारदात से साफ हो गया है कि किस तरह से अवैध पटाखा कारोबारी बौखला गए हैं.


लगातार हो रही छापेमारी : आपको बता दें गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र का फारुख नगर गांव पटाखे के लिए जाना पहचाना जाता है. लेकिन पटाखों पर रोक के बाद यहां पर पटाखे बनाने पर रोक लगा दी गई, क्योंकि पहले भी यहां पर नियमों की धज्जियां उड़ाई गई थीं. इसलिए इस इलाके पर पुलिस नजर रख रही है कि दीपावाली पर यहां पटाखों की बिक्री और निर्माण का कार्य तेजी से हो सकता है. चोरी छुपे यह काम चल रहा था, जिसके बाद पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि इस इलाके समेत अलग-अलग इलाकों में लगातार छापेमारी की जा रही है और अवैध पटाखों की बिक्री और निर्माण पर पूरी नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें :-UP: पीलीभीत में पटाखा बनाते समय घर में विस्फोट, 3 किशोरियों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.