नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-22 में एक ऐसा मामला सामने आया जहां पति को पत्नी के चरित्र पर शक था. जिसके चलते शराब के नशे में चूर पति ने पत्नी के साथ पहले झगड़ा किया और फिर घर में रखे अवैध तमंचे से उसके ऊपर गोली चला दी. जिससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां से नाजुक हालत में उसे दिल्ली हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.
वहीं इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने आज थाना क्षेत्र के मोरना बस अड्डे से आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया है. नोएडा के एसीपी द्वितीय रजनीश वर्मा ने बताया कि घटना के संबंध में थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: #JeeneDO: नांगल के बाद मयूर विहार में दरिंदगी, 6 साल की बच्ची से पड़ोसी ने किया रेप
नोएडा के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के ग्राम चौड़ा सेक्टर-22 में रहने वाले उपेंद्र पुत्र बच्चा सिंह द्वारा अपनी पत्नी के ऊपर 315 बोर तमंचे से गोली चला दी गई. जिसमें गोली पत्नी के सिर में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया.
बताया जा रहा है कि अभी घायल महिला के सिर में गोली फंसी हुई है. घटना के संबंध में घायल महिला के घरवालों द्वारा थाने पर तहरीर दी गई है. जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 307 IPC के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए वांछित पति को आज दिन में थाना क्षेत्र के मोरना बस अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही वह तमंचा और खोखा कारतूस भी बरामद किया गया है जो घटना में प्रयोग किया गया था.