ETV Bharat / city

गाजियाबाद बार-बार मायके जाने की जिद करती थी पत्नी, पति ने चाकू से गोदा - गाजियाबाद में पति ने पत्नी को चाकू मारा

गाजियाबाद में पत्नी के बार-बार मायके जाने से नाराज पति ने पत्नी की चाकू से गोद दिया. बुरी तरह से घायल पत्नि को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. मामला गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के हिंडन विहार का है.

Husband injures wife by stabbing in Ghaziabad
Husband injures wife by stabbing in Ghaziabad
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 7:55 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के नंदग्राम थानाक्षेत्र में पति ने चाकू से गोदकर पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. महिला के पेट और गले में चाकू के गंभीर घाव हैं. वहीं पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत ले लिया है.

मामला गाजियाबाद के नंदग्राम थानाक्षेत्र के हिंडन विहार इलाके का है. जहां पुलिस को सूचना मिली कि एक पति ने अपनी पत्नी को चाकू से कई बार हमला कर घायल कर दिया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है और महिला को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया है. महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. घालय महिला का नाम रईसा है.

पति ने पत्नी को चाकू से गोदा.

वहीं इस मामले में घालय महिला के दामाद ने बताया कि उसके ससुर ने सब्जी काटने वाले चाकू से सास पर हमला कर दिया. जबकि बेटे अली मोहम्मद ने बताया कि उसके पिता ने छोटे से कहासुनी में मां को कई जगह पर चाकू मार दिया. पुलिस को दिए गए बयान में परिवार वालों ने बताया कि रईसा के बार-बार मायके जाने से उसके पिता नाराज थे, जिसके चलते रोज कहासुनी होती थी.

वहीं पुलिस ने परिवार वालों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू को भी बरामद कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि उसकी और उसकी पत्नी के बीच पिछले 44 साल से झगड़ा चल रहा है. पत्नी कई बार मायके वालों से उसे पिटवा चुकी है. वह मायके वालों के कहने में चलती है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के नंदग्राम थानाक्षेत्र में पति ने चाकू से गोदकर पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. महिला के पेट और गले में चाकू के गंभीर घाव हैं. वहीं पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत ले लिया है.

मामला गाजियाबाद के नंदग्राम थानाक्षेत्र के हिंडन विहार इलाके का है. जहां पुलिस को सूचना मिली कि एक पति ने अपनी पत्नी को चाकू से कई बार हमला कर घायल कर दिया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है और महिला को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवा दिया है. महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. घालय महिला का नाम रईसा है.

पति ने पत्नी को चाकू से गोदा.

वहीं इस मामले में घालय महिला के दामाद ने बताया कि उसके ससुर ने सब्जी काटने वाले चाकू से सास पर हमला कर दिया. जबकि बेटे अली मोहम्मद ने बताया कि उसके पिता ने छोटे से कहासुनी में मां को कई जगह पर चाकू मार दिया. पुलिस को दिए गए बयान में परिवार वालों ने बताया कि रईसा के बार-बार मायके जाने से उसके पिता नाराज थे, जिसके चलते रोज कहासुनी होती थी.

वहीं पुलिस ने परिवार वालों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू को भी बरामद कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी पति ने बताया कि उसकी और उसकी पत्नी के बीच पिछले 44 साल से झगड़ा चल रहा है. पत्नी कई बार मायके वालों से उसे पिटवा चुकी है. वह मायके वालों के कहने में चलती है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.