नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस का अपराधियों पर एक्शन लगातार जारी है. पिछले 48 घंटे में पुलिस ने 135 अभियुक्तों की गिरफ्तारी अलग-अलग थाना क्षेत्रों से की है. इसके अलावा एसएसपी कलानिधि नैथानी का कहना है कि हाल फिलहाल में 260 आरोपियों के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है.
इसमें मुख्य रूप से शराब तस्कर शामिल हैं. अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस आगे भी अपराध में शामिल अभियुक्तों पर हिस्ट्रीशीट खोलने का काम करती रहेगी.
अपराधियों की खोली जा रही हिस्ट्रीशीट लॉकडाउन में अपराध पर लगाम भी जरूरीएक तरफ एनसीआर में गाजियाबाद पुलिस तमाम लॉकडाउन से संबंधित नियमों को मनवाने में लगी है. तो वहीं अपराधियों पर लगाम लगाना भी जरूरी है. लॉकडाउन में भी पुलिस ने कई बड़े अपराधियों पर शिकंजा कसा है. लॉकडाउन के दौरान देखा गया कि मोदीनगर और भोजपुर में दो बड़े शराब तस्करों की संपत्ति जब्त कर ली गई. करोड़ों रुपये की संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई की गई.
एसएसपी कलानिधि नैथानी अपराधियों पर काफी सख्त हैं और पुलिस व्यवस्था को भी इसी तरह से तैयार किया गया है जिससे लॉकडाउन संबंधित नियमों को मनवाने के साथ-साथ अपराधियों की धरपकड़ भी होती रहे.
गांव में कहलायेगा हिस्ट्रीशीटरपुलिस को सूचना मिली है कि लगातार शराब तस्करी की वारदातें करने वाले बदमाश अन्य वारदातों में भी शामिल हो रहे हैं, इसलिए उनकी हिस्ट्रीशीटर खोलना जरूरी है. ताकि वे अपने गांव और इलाकों में हिस्ट्रीशीटर के नाम से पहचाने जाएं और जब उनकी पहचान सार्वजनिक होगी, तो वह हिस्ट्रीशीटर के रूप में होगी. ऐसे में गांव के लोग भी उन को पकड़वाने में पुलिस की मदद करेंगे. लगातार हिस्ट्रीशीट खोलने का यह ठोस कदम अपराध पर व्यापक स्तर पर लगाम लगाने में कारगर साबित होगा.