नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : भारत में त्योहारों की हमेशा ही धूम रहती है. बजरंगबली का जन्मोत्सव भी यहां बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार हनुमान जन्मोत्सव शनिवार 16 अप्रैल को मनाया जा रहा है. देशभर में मारुतिनंदन, रामभक्त हनुमान के कई मंदिर हैं, जो वर्षों से श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बने हुए हैं. लोग इन मंदिरों में रोज पूजा-अर्चना करने आते हैं, लेकिन इनमें से कुछ विशेष महत्व रखते हैं.
हनुमान जन्मोत्सव पर गाजियाबाद के मंदिरों में खास रौनक देखने को मिल रही है. सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. चौधरी मोड़ स्थित हनुमान मंदिर की काफी मान्यता है. इस हनुमान मंदिर में केवल गाजियाबाद ही नहीं बल्कि आसपास के इलाकों से भी श्रद्धालु आते हैं, क्योंकि यह हनुमान मंदिर दक्षिणमुखी है.
चौधरी मोड़ स्तिथ हनुमान मंदिर के पंडित मृदुल शर्मा बताते हैं मन्दिर का बड़ा प्राचीन महत्व है. हनुमान जी की पूजा करने और व्रत रखने से हनुमान जी का आर्शीवाद प्राप्त होता है. और जीवन में किसी प्रकार का संकट नहीं आता है. इसलिए हनुमान जी को संकट मोचक भी कहा गया है.
इसे भी पढ़ें : बनारस के गंगा घाट पर भक्ति में लीन दिखे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू
जिन लोगों की कुंडली में शनि अशुभ स्थिति में है या फिर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. उन लोगों को हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से शनि ग्रह से जुड़ी दिक्कतें दूर हो जाती हैं. हनुमान जी को मंगलकारी कहा गया है, इसलिए इनकी पूजा जीवन में मंगल लेकर आती है. यहां मुहैया सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और किंवदंतियों पर आधारित हैं. etvbharat.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.