नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित विंडसर पार्क सोसायटी के गार्ड्स हड़ताल पर आ गए हैं. उनका कहना है कि 3 महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है. सिक्योरिटी एजेंसी से लेकर आरडब्लूए तक से उन्होंने गुहार लगाई लेकिन कोई समाधान नहीं निकला है.
सिक्योरिटी गार्ड्स का कहना है कि बिना वेतन के उनका घर कैसे चलेगा. वहीं, सोसायटी की तरफ से कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है. गार्ड्स के हड़ताल पर होने से सोसायटी की सुरक्षा भी रामभरोसे आ गई है.
लॉकडाउन में बढ़ी आर्थिक तंगी
वेतन नहीं पाने वाले बेबस गार्ड्स का कहना है कि लॉकडाउन में काफी मेहनत से अपना काम किया है. जान हथेली पर लेकर पूरी सोसायटी की सुरक्षा की लेकिन सोसायटी और सुरक्षा एजेंसी ने उसके बदले में सौतेला व्यवहार किया है.
अभी भी अपना काम मजबूती से कर रहे थे लेकिन सोसायटी में किसी ने नहीं सुनी. इन गार्ड्स में महिला गार्ड्स भी शामिल हैं. इनका कहना है कि जवाब लेने जाते हैं तो सिर्फ आश्वासन मिलता है. सिक्योरिटी एजेंसी के बड़े अधिकारी फोन भी नहीं उठा रहे हैं.
राशन से लेकर बच्चों की स्कूल पढ़ाई का बोझ
सभी गार्डस पर अपने परिवारों की जिम्मेदारी है। कई गार्ड का यहां तक कहना है कि घर में राशन लाने के रुपए और बच्चों की पढ़ाई के लिए भी रुपए नहीं बचे हैं. आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक गार्ड ने कहा कि अगर सैलरी नहीं मिली तो आत्महत्या कर लेंगे. वहीं गार्ड के हड़ताल पर जाने के बाद विंडसर पार्क सोसायटी में रहने वाले परिवार खुद भी मुश्किल में है क्योंकि उनकी सुरक्षा कौन करेगा.