ETV Bharat / city

गाजियाबाद: काटा गया बकरे की शक्ल का केक, बीजेपी विधायक ने मुस्लिम समाज को दिया धन्यवाद - muslim community

गाजियाबाद के लोनी इलाके में बकरीद के मौके पर बकरे की शक्ल का केक काटा गया. इसके बाद लोनी के बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने मुस्लिम समाज को धन्यवाद दिया. वहीं, मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए सभी लोगों ने घर में रहकर ही बकरीद का त्योहार सेलिब्रेट किया.

Ghaziabad News, बकरीद का त्योहार, Goat shaped cake
गाजियाबाद में काटा गया बकरे की शक्ल का केक
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 7:58 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 9:43 AM IST

गाजियाबाद: जिले के लोनी इलाके में कोरोना नियमों को ध्यान में रखकर बकरीद के मौके पर बकरे की शक्ल का केक काटा गया. इसके बाद लोनी के बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने मुस्लिम समाज को धन्यवाद दिया.

विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि उन्होंने पहले ही मुस्लिम समुदाय से अपील की थी कि वो इस बार कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए बकरे की जगह केक काटें. साथ ही उन्होंने अपील की थी कि लोनी के पास ही हिंडन एयरबेस है. इसलिए यहां पर एयरक्राफ्ट अधिनियम के तहत भी बकरे की कुर्बानी ना दी जाए. उनकी अपील मानते हुए मुस्लिम समाज ने ऐसा ही किया.

गाजियाबाद में काटा गया बकरे की शक्ल का केक

पढ़ें: नमाज के दौरान कोविड काल में कैसा रहा बकरीद का त्योहार ?

बता दें कि 2 दिन पहले लोनी के बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने विवादित पत्र लोनी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को लिखा था. इसमें कहा गया था कि अगर लोनी में बकरे की कुर्बानी दी गई तो अधिकारियों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी ओर से लिखा हुआ पत्र काफी वायरल हुआ था. हालांकि मुस्लिम समाज ने लोनी में अपना फर्ज बखूबी निभाया.

पढ़ें: बकरीद पर रेलवे स्टेशन परिसर में संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप

मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए सभी लोगों ने घर में रहकर ही बकरीद का त्योहार सेलिब्रेट किया. किसी भी तरह की गंदगी सड़कों पर ना हो, इस बात को सुनिश्चित किया गया. शांतिपूर्ण तरीके से ये त्योहार मनाया गया और एक दूसरे को फोन पर बधाई भी दी गई. सभी ने मिलकर एकता की मिसाल भी कायम की.

गाजियाबाद: जिले के लोनी इलाके में कोरोना नियमों को ध्यान में रखकर बकरीद के मौके पर बकरे की शक्ल का केक काटा गया. इसके बाद लोनी के बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने मुस्लिम समाज को धन्यवाद दिया.

विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि उन्होंने पहले ही मुस्लिम समुदाय से अपील की थी कि वो इस बार कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए बकरे की जगह केक काटें. साथ ही उन्होंने अपील की थी कि लोनी के पास ही हिंडन एयरबेस है. इसलिए यहां पर एयरक्राफ्ट अधिनियम के तहत भी बकरे की कुर्बानी ना दी जाए. उनकी अपील मानते हुए मुस्लिम समाज ने ऐसा ही किया.

गाजियाबाद में काटा गया बकरे की शक्ल का केक

पढ़ें: नमाज के दौरान कोविड काल में कैसा रहा बकरीद का त्योहार ?

बता दें कि 2 दिन पहले लोनी के बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने विवादित पत्र लोनी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को लिखा था. इसमें कहा गया था कि अगर लोनी में बकरे की कुर्बानी दी गई तो अधिकारियों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी ओर से लिखा हुआ पत्र काफी वायरल हुआ था. हालांकि मुस्लिम समाज ने लोनी में अपना फर्ज बखूबी निभाया.

पढ़ें: बकरीद पर रेलवे स्टेशन परिसर में संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप

मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए सभी लोगों ने घर में रहकर ही बकरीद का त्योहार सेलिब्रेट किया. किसी भी तरह की गंदगी सड़कों पर ना हो, इस बात को सुनिश्चित किया गया. शांतिपूर्ण तरीके से ये त्योहार मनाया गया और एक दूसरे को फोन पर बधाई भी दी गई. सभी ने मिलकर एकता की मिसाल भी कायम की.

Last Updated : Aug 17, 2021, 9:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.