नई दिल्ली/गाजियाबाद: विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस को एक वैश्विक महामारी घोषित किया गया है. इसके चलते गाजियाबाद के सुप्रसिद्ध बाजार तुराब नगर में खरीददारों का हुजूम देखने को मिलता था. आम दिनों की बात करें तो तुराब नगर बाजार में भारी भीड़ होती थी लेकिन आज यह बाजार पूरी तरह सुना पड़ा है.
सोमवार तक बंद रहेगा बाजार
तुराब नगर बाजार में हर रोज हजारों खरीददार आते हैं. ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने 23 मार्च तक गाजियाबाद नगर क्षेत्र के तमाम बाजारों को बंद करने का आदेश जारी किया है.
460 दुकानें रहेंगी बंद
गाजियाबाद के तुराब नगर मार्केट में तकरीबन 460 दुकानें हैं जिसमें हजारों हेल्पर काम करते हैं. बाजार बंद होने के कारण एक तरफ दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ दुकान में काम करने वाले हेल्परों सामने भी रोजगार का संकट खड़ा हो गया है.
आउटब्रेक रिस्पांस कमेटी का गठन
कोरोना वायरस से बचाव रोकथाम एवं उपचार के लिए राज्य बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जिला प्रशासन ने आउटब्रेक रिस्पांस कमेटी का गठन किया है.