नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद के नारकोटिक्स सेल के औचक निरीक्षण पर एसएसपी कलानिधि नैथानी पहुंचे थे. जब विभाग से संबंधित कार्य की प्रगति के बारे में पूछा गया, तो यहां के प्रभारी कोई जवाब नहीं दे पाए और कार्य में कई कमियां पाई गई.
जिसके बाद लापरवाही उजागर होते ही एसएसपी ने सख्ती जाहिर की और तुरंत 3 सिपाहियों को लाइन हाजिर करके प्रभारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दे दिए. साथ ही पुलिस अधीक्षक क्राइम को नई नारकोटिक्स टीम गठित करने का आदेश दिया है.
एसएससी का एक्शन लगातार जारी
बता दें कि गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी काम में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करते हैं, इसलिए लापरवाही पर तुरंत एक्शन भी लेते हैं. इससे पहले भी वह लगातार अलग-अलग स्थानों के औचक निरीक्षण कर रहे हैं और कमियां पाए जाने पर दिशा निर्देश दे रहे हैं. लेकिन लापरवाही बड़ी होने पर कड़ी कार्रवाई भी कर रहे हैं.