ETV Bharat / city

गाजियाबाद: दो ऑटो, रिक्शा और बाइक से टकरा स्कॉर्पियो डंपर में घुसी - ghaziabad road accident

गाजियाबाद में इंदिरापुरम इलाके में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने दो ऑटो और एक बाइक में टक्कर मार दी. मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. गाड़ी पर दिल्ली पुलिस का स्टिकर भी लगा हुआ था. जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी को कब्जे में ले लिया है.

scorpio car thrashed into dumper
बाइक से टकरा गाड़ी डंपर में घुसी
author img

By

Published : May 24, 2020, 6:48 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंदिरापुरम इलाके में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने दो ऑटो और एक बाइक में टक्कर मार दी. इसके बाद गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ती हुई रिक्शा से जा टकराई. हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. गाड़ी का ड्राइवर मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ड्राइवर की तलाश में जुटी है. ड्राइवर के नशे में होने का भी शक है.

गाड़ी डंपर में घुसी
1 दिन में दूसरा हादसा
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में भी आज हादसा हुआ है. जहां पर एक तेज रफ्तार गाड़ी डंपर में जा घुसी थी. जिसमें ड्राइवर की मौत हो गई थी. दूसरा हादसा दिन के समय ही पॉश इंदिरापुरम इलाके में हो गया. जिसके बाद आज का दिन हादसों भरा कहा जा सकता है. मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. गाड़ी पर दिल्ली पुलिस का स्टिकर भी लगा हुआ था. जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी को कब्जे में ले लिया है.
तेज रफ्तार बना कारण
चश्मदीदों का कहना है कि रिहायशी इलाका होने के बावजूद स्कार्पियो सवार काफी तेज ड्राइविंग कर रहा था. जिसकी वजह से हादसा हुआ है. ड्राइवर के पकड़े जाने के बाद ही उसका मेडिकल कराया जाएगा और तब पता चल पाएगा, कि वाकई वो नशे में था, या फिर गाड़ी चलाना सीख रहा था. लेकिन गनीमत यही रही कि जिस जगह गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ी, वहां पर आज सब्जी वालों का बाजार नहीं लगा हुआ था. क्योंकि आम दिनों में यहां सब्जी वाले अपनी ठेली लेकर खड़े होते हैं. लॉकडाउन और रविवार की वजह से आज सब्जी वाले यहां नहीं खड़े हुए थे. नहीं तो भयंकर हादसा हो सकता था.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंदिरापुरम इलाके में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने दो ऑटो और एक बाइक में टक्कर मार दी. इसके बाद गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ती हुई रिक्शा से जा टकराई. हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. गाड़ी का ड्राइवर मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ड्राइवर की तलाश में जुटी है. ड्राइवर के नशे में होने का भी शक है.

गाड़ी डंपर में घुसी
1 दिन में दूसरा हादसा
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में भी आज हादसा हुआ है. जहां पर एक तेज रफ्तार गाड़ी डंपर में जा घुसी थी. जिसमें ड्राइवर की मौत हो गई थी. दूसरा हादसा दिन के समय ही पॉश इंदिरापुरम इलाके में हो गया. जिसके बाद आज का दिन हादसों भरा कहा जा सकता है. मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. गाड़ी पर दिल्ली पुलिस का स्टिकर भी लगा हुआ था. जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी को कब्जे में ले लिया है.
तेज रफ्तार बना कारण
चश्मदीदों का कहना है कि रिहायशी इलाका होने के बावजूद स्कार्पियो सवार काफी तेज ड्राइविंग कर रहा था. जिसकी वजह से हादसा हुआ है. ड्राइवर के पकड़े जाने के बाद ही उसका मेडिकल कराया जाएगा और तब पता चल पाएगा, कि वाकई वो नशे में था, या फिर गाड़ी चलाना सीख रहा था. लेकिन गनीमत यही रही कि जिस जगह गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ी, वहां पर आज सब्जी वालों का बाजार नहीं लगा हुआ था. क्योंकि आम दिनों में यहां सब्जी वाले अपनी ठेली लेकर खड़े होते हैं. लॉकडाउन और रविवार की वजह से आज सब्जी वाले यहां नहीं खड़े हुए थे. नहीं तो भयंकर हादसा हो सकता था.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.