ETV Bharat / city

लॉकडाउन: गाजियाबाद पुलिस की उतारी गई आरती, लगाया रसगुल्ले का भोग

रोड पर अजय गुप्ता को इस तरह से पूजा अर्चना करते देखने के बाद थोड़ी देर के लिए पुलिसकर्मी नहीं समझ पाए कि क्या हो रहा है. लेकिन इस बीच अजय गुप्ता के साथ मौजूद व्यक्ति ने पुलिसकर्मियों को बताया कि वह उनकी आरती उतार रहे हैं. अजय गुप्ता अपनी गाड़ी में अलग-अलग डिब्बों में रसगुल्ले लेकर आए थे.

Ghaziabad policemen perform aarti, imposed rasgulla enjoyment during lockdown
लॉकडाउन
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 8:22 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आज रोड पर पुलिसकर्मियों की आरती उतारी गई. यही नहीं उन्हें रसगुल्ले से भोग भी लगाया गया. दरअसल गाजियाबाद के रहने वाले कारोबारी अजय गुप्ता पिछले कई दिनों से रोड पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को देखते ही पानी पिलाते हैं. लेकिन आज अजय गुप्ता रोड पर पुलिसकर्मियों की आरती उतारने लगे, आरती के बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों को रसगुल्ले भी खिलाए. अजय गुप्ता का कहना है कि इन हालातों में हमारी रक्षा कर रहे पुलिसकर्मी भगवान से कम नहीं है.

गाजियाबाद पुलिस वालों की उतारी गई आरती
सोशल डिस्टेंसिंग और हाइजीन का रखा गया ख्याल

रोड पर अपना कर्तव्य निभा रहे, पुलिसकर्मियों की आरती उतारते समय अजय गुप्ता ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा. साथ ही आरती के लिए बकायदा वह प्लेट लेकर आए थे. जिसमें धूप अगरबत्ती भी जलाई हुई थी.

शुरू में नहीं समझ पाए पुलिस कर्मी

रोड पर अजय गुप्ता को इस तरह से पूजा अर्चना करते देखने के बाद थोड़ी देर के लिए पुलिसकर्मी नहीं समझ पाए कि क्या हो रहा है. लेकिन इस बीच अजय गुप्ता के साथ मौजूद व्यक्ति ने पुलिसकर्मियों को बताया कि वह उनकी आरती उतार रहे हैं. अजय गुप्ता अपनी गाड़ी में अलग-अलग डिब्बों में रसगुल्ले लेकर आए थे, उन्होंने पुलिसकर्मियों से आग्रह किया कि वह रसगुल्ले ग्रहण करने की कृपा करें. अजय गुप्ता ने कहा कि ऐसी स्थिति में पुलिसकर्मी भगवान से कम नहीं है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आज रोड पर पुलिसकर्मियों की आरती उतारी गई. यही नहीं उन्हें रसगुल्ले से भोग भी लगाया गया. दरअसल गाजियाबाद के रहने वाले कारोबारी अजय गुप्ता पिछले कई दिनों से रोड पर ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को देखते ही पानी पिलाते हैं. लेकिन आज अजय गुप्ता रोड पर पुलिसकर्मियों की आरती उतारने लगे, आरती के बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों को रसगुल्ले भी खिलाए. अजय गुप्ता का कहना है कि इन हालातों में हमारी रक्षा कर रहे पुलिसकर्मी भगवान से कम नहीं है.

गाजियाबाद पुलिस वालों की उतारी गई आरती
सोशल डिस्टेंसिंग और हाइजीन का रखा गया ख्याल

रोड पर अपना कर्तव्य निभा रहे, पुलिसकर्मियों की आरती उतारते समय अजय गुप्ता ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा. साथ ही आरती के लिए बकायदा वह प्लेट लेकर आए थे. जिसमें धूप अगरबत्ती भी जलाई हुई थी.

शुरू में नहीं समझ पाए पुलिस कर्मी

रोड पर अजय गुप्ता को इस तरह से पूजा अर्चना करते देखने के बाद थोड़ी देर के लिए पुलिसकर्मी नहीं समझ पाए कि क्या हो रहा है. लेकिन इस बीच अजय गुप्ता के साथ मौजूद व्यक्ति ने पुलिसकर्मियों को बताया कि वह उनकी आरती उतार रहे हैं. अजय गुप्ता अपनी गाड़ी में अलग-अलग डिब्बों में रसगुल्ले लेकर आए थे, उन्होंने पुलिसकर्मियों से आग्रह किया कि वह रसगुल्ले ग्रहण करने की कृपा करें. अजय गुप्ता ने कहा कि ऐसी स्थिति में पुलिसकर्मी भगवान से कम नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.