नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा के दाैरान सुरक्षा (security for kanwar yatra in ghaziabad ) के लिए मेरठ रोड पर कांवड़ कंट्रोल रूम बनाया गया है. जहां से कांवरियों से संबंधित सुरक्षा व्यवस्था और गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. यहां पर सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके अलावा ड्रोन कैमरा की मॉनिटरिंग (ghaziabad police triple camera setup plan) का केंद्र भी बनाया गया है.
एसएसपी मुनिराज ने कंट्रोल रूम का जायजा लिया. उनका कहना है कि शहरी हिस्से में जोन बनाकर सुरक्षा और ट्रैफिक संबंधी निगरानी की जा रही है. उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में करीब 200 कैमरों से मॉनिटरिंग की जा रही है. मुख्य प्वाइंट पर कैमरों की निगरानी है. उनका कहना है कि हर सेक्टर पर ड्रोन कैमरे के माध्यम से आसमान से नजर रखी जा रही है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा (security for kanwar yatra in ghaziabad) के लिए निगरानी की जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः गाजियाबाद में 22 जुलाई से लेकर इतने दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल-कॉलेज, जानें क्या है वजह
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मैन्युअल वीडियो कैमरा भी जगह जगह लगाया गया है. भविष्य में भी इस व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाएगा. सभी कैमरे काे परमानेंट लगाने की योजना बनाई जा रही है, जिससे ट्रैफिक कंट्रोल और क्राइम कंट्रोल में मदद मिलेगी. गाजियाबाद जिले में स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट को देखते हुए भी कैमरे मददगार साबित होंगे. इस तरह से देखें तो एक तरफ सीसीटीवी कैमरे (CCTV) और दूसरी तरफ ड्रोन कैमरे के अलावा वीडियो कैमरा का ट्रिपल कैमरा सेट अप (ghaziabad police triple camera setup plan) गाजियाबाद पुलिस ने किया है.