नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में सिहानी गेट पुलिस ने 94 लाख रुपये नकदी और लाखों के जेवरात के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी बरेली जिले से की गई है. 2 दिन पहले गाजियाबाद के पटेल नगर इलाके से ट्रांसपोर्ट कारोबारी नरेंद्र जैन के घर से एक करोड़ 20 लाख की चोरी हुई थी, जिसमें नकदी और जेवरात चोरी हुए थे.
दो नौकरों ने दिया वारदात को अंजाम
कारोबारी नरेंद्र जैन ने पुलिस को सूचना दी थी कि उनके दोनों नौकरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. दोनों नौकरों का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. जिसमें नौकरों को स्कूटी पर बैग ले जाते हुए देखा जा सकता है. पुलिस ने नौकरों की लोकेशन पता की तो वो बरेली में मिली. जैसे ही गाजियाबाद पुलिस बरेली पहुंची दोनों नौकर फरार हो चुके थे, लेकिन जिस घर में पुलिस ने छापेमारी की, उस घर के मालिक का नाम राम कुमार है. आरोपी राम कुमार को गिरफ्तार किया गया और मौके से 94 लाख से ज्यादा की नकदी और जेवर बरामद कर लिए गए हैं. दोनों नौकरों की तलाश की जा रही है.