नई दिल्ली/गाजियाबाद: एसएसपी कलानिधि नैथानी ने ऑपरेशन दस्तक की शुरुआत की है. ये ऑपरेशन 10 साल तक पुराने अपराधियों पर लगाम कसने के लिए काफी अहम साबित होगा.
एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक इस ऑपरेशन में, पुलिस उन हिस्ट्रीशीटरों के घर जाकर दस्तक दे रही है. जो पिछले 10 साल के दौरान अपराध की दुनिया में सक्रिय रहे हैं और फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. हिस्ट्रीशीटर के घर और मोहल्ले में पुलिस छानबीन कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि फिलहाल इस हिस्ट्रीशीटर की इनकम का क्या साधन है. कहीं वो फिर से अपराध की दुनिया में तो सक्रिय नहीं हो गया है. हर हिस्ट्रीशीटर के सभी लिंक खंगाले जा रहे हैं.
एक ही दिन में 40 हिस्ट्रीशीटर की शीट खोली
यही नहीं एक ही दिन में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने 40 कुख्यात बदमाशों की हिस्ट्री शीट भी खोल दी है. इन बदमाशों में से 13 बदमाश दिल्ली में आपराधिक वारदातें अंजाम देते रहे हैं. एसएसपी की इस कोशिश से दिल्ली एनसीआर के क्राइम पर लगाम लग पाएगी. क्योंकि कोई भी पुराना और नया अपराधी पुलिस की निगाह से बच नहीं पाएगा.
1400 हिस्ट्रीशीटर पर नजर
एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक जिले में 1400 हिस्ट्रीशीटर हैं. जिनमें से 380 की हिस्ट्री शीट इसी साल खोली गई है. उनका कहना है कि हिस्ट्रीशीटर्स पर नजर रखने से उनके आपराधिक गतिविधि पर लगाम लग पाएगी. अगर वो नहीं सुधरे होंगे, तो उनको तुरंत जेल भेजने की कार्रवाई पुलिस कर पाएगी. इसका फायदा ये होगा कि किसी भी अपराध के होने से पहले पुलिस के पास सूचना होगी और वो अपराध नहीं हो पाएगा.