नई दिल्ली/गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में जिस नमस्ते गैंग ने भय का महौल बना रखा था, उसी गैंग का सरगना आधी रात के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. आरोपी ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोली भी चलाई, जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. जिसमें गैंग का सरगना नसरुद्दीन घायल हो गया.
दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी का फायदा उठाकर नसरुद्दीन का साथी फरार हो गया है. दरअसल एनसीआर में इन दिनों एक गैंग लगातार नमस्ते गैंग के नाम से खौफ पैदा कर रहा था. यह गैंग लूट से पहले पीड़ित को अपने झांसे में ले लेता था. हाल ही में लोनी बॉर्डर इलाके में चीनी व्यापारी की दुकान पर यही बदमाश गए थे.
दुकान पर पहुंचते ही बदमाशों ने चीनी व्यापारी को नमस्ते की थी. इसके बाद उसे बातों में उलझाया और गन प्वाइंट पर गल्ले में रखे हुए करीब 2 लाख की नकदी लूट ली थी. पुलिस और बदमाशों के बीच यह मुठभेड़ लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के लोनी मोहन नगर रोड अंडरपास पर हुई है.
ये भी पढ़ेंः- गाजियाबाद: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, 2 फरार
पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर इलाके में पुलिस तैनात थी. तभी दो बदमाश बाइक पर आए जिन्हें रोका गया, तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया. जवाब में पुलिस ने भी फायर किया. जिसमें नसरुद्दीन नाम का बदमाश घायल हो गया. जबकि उसका साथी भाग निकला. आरोपी से तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
ये भी पढ़ेंः- 10 साल बाद एक तस्वीर ने हत्यारे पति को पहुंचाया जेल
पुलिस के मुताबिक 19 जुलाई को नसरुद्दीन और उसके साथियों ने लोनी बॉर्डर इलाके में चीनी व्यापारी की दुकान में घुसकर लूटपाट की थी. अब तक यह गैंग दिल्ली के आसपास के इलाकों में दर्जनों लूटपाट की वारदातें अंजाम दे चुका है. गैंग के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.