नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : दिल्ली का एक गरीब युवक अचानक लाखों रुपए कमाने लगा. पूरा परिवार अमीर हो गया, लेकिन इस अमीरी के पीछे छुपा था एक जुर्म. जी हां वाहन चोरी का जुर्म. एनसीआर में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है.
लिहाजा पुलिस वाहन चोरों पर शिकंजा कसने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है. ग़ाज़ियाबाद में एक शातिर लखपति वाहन चोर के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
लोनी इलाके में बंथला नहर के पास मुठभेड़ हुई. पुलिस को सूचना मिली थी कि कमल उर्फ कुणाल नाम का बदमाश वाहन चोरी की वारदात लोनी में अंजाम देने के लिए आया है. जिसके बाद पुलिस यहां पर चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपी को रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें बदमाश कमल घायल हो गया. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
पता चला है कि कमल अब तक एनसीआर में वाहन चोरी की 100 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है. कमल दिल्ली के नंद नगरी का रहने वाला है. वह आसपास के इलाकों में आकर वाहन चोरी करता है. वह चोरी की गाड़ियों को नंद नगरी और आसपास के इलाकों में कटवा कर पार्ट अलग करके बेचता था.
इसे भी पढ़ें : सागरपुर में बच्चों के सामने महिला की चाकू गोदकर हत्या, CCTV में कैद
इस तरह उसने लाखों की कमाई की. कुछ साल पहले गरीबी की जिंदगी जीने वाला आरोपी का परिवार अब लखपति है. ऐशो आराम की जिंदगी जीने के शौकीन कमल के परिवार के बारे में पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है.