नई दिल्ली/गाजियाबाद: शहीद जवान अमरीश त्यागी का पार्थिव शरीर आज गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र में, उनके आवास पर पहुंचेगा. जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसके मद्देनजर गांव के युवा मुख्य रास्तों और श्मशान घाट में साफ सफाई करने मे जुटे हुए हैं.
संतोंपंथ चोटी पर 16 साल बाद मिले गाजियाबाद के मुरादनगर क्षेत्र के हिसाली गांव निवासी अमरीश त्यागी के अवशेष को आज आर्मी के जवान मुरादनगर क्षेत्र के हिसाली गांव में उनके आवास पर लेकर पहुंच रहे हैं. जहां पर उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-सेना के जवान अमरीश का शव गाजियाबाद के लिये रवाना, 16 साल बाद होगा अंतिम संस्कार
बीते 23 सितंबर को सतोपंथ चोटी के आरोहण के लिए गए भारतीय सेना के पर्वतारोहियों को वहां एक शव के अवशेष मिले थे. पर्वतारोही शव के अवशेषों को गंगोत्री लाये थे, जिसे सेना ने पुलिस के सुपुर्द किया था. उस शव की शिनाख्त हो गई है. भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षदीप गहलोत ने बताया कि सतोपंथ से लाए गए शव की शिनाख्त के लिए साल 2005 में आर्मी ऑर्डिनेंस कोर के सतोपंथ चोटी के आरोहण के लिए गए जवानों से पूछताछ की गई. जिसके बाद शव की शिनाख्त नायक अमरीश त्यागी के रूप में हुई है.