ETV Bharat / city

दिवाली से पहले दिल्ली-NCR में प्रदूषण का कहर, देश का सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद - Ghaziabad main pollution ka level badha

दिवाली से पहले ही दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है. उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद देश के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हो गया है.

Ghaziabad most polluted city
Ghaziabad most polluted city
author img

By

Published : Nov 2, 2021, 1:08 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 1:59 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिवाली से पहले ही दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लग जाता है. विशेषज्ञ मानते हैं कि इस समय पर खासकर नवंबर के महीने में यहां प्रदूषण के लिए एक नहीं बल्कि कई फैक्टर जिम्मेदार होते हैं. सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट के वरिष्ठ वैज्ञानिक विवेक चट्टोपाध्याय इसके पीछे मौसम की गतिविधियां और दिल्ली की भौगोलिक स्थिति के विषय में भी बताते हैं. इसी प्रदूषण से निजात पाने के लिए हर साल प्रयास होते हैं, तो राजनीति भी होती है. लेकिन जमीनी हकीकत एक बार फिर सबके सामने है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली का प्रदूषण स्तर अत्यंत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. जो कि 306 एक्यूआई है. दिल्ली के 39 इलाकों में से 24 इलाकों का प्रदूषण स्तर अत्यंत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. दिल्ली में सबसे अधिक प्रदूषण स्तर शादीपुर, अलीपुर, एनएसआईटी द्वारका, जहांगीरपुरी, नरेला, वजीरपुर और बवाना का दर्ज किया गया है.

देश का सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद

ये भी पढ़ें: जहर हो रही गाज़ियाबाद की हवा, RED जोन में पहुंचा प्रदूषण स्तर

चलिए बताते हैं कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स- अलीपुर का AQI 342, शादीपुर का AQI 359, एनएसआईटी द्वारका का AQI 341, डीटीयू का AQI 304, आईटीओ का AQI 323, मंदिर मार्ग का AQI 285, आर के पुरम का AQI 307, पंजाबी बाग का AQI 302, लोधी रोड का AQI 289, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का AQI 310, नेहरू नगर का AQI 316, पटपड़गंज का AQI 302, सोनिया विहार का AQI 326, जहांगीरपुरी का AQI 333, विवेक विहार का AQI 323, नरेला का AQI 349, वजीरपुर का AQI 340, बवाना का AQI 344, श्री अरबिंदो मार्ग का AQI 304, दिलशाद गार्डन का AQI 303 और चांदनी चौक का AQI 313 है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार के तमाम अभियान फेल, खतरे में दिल्ली की हवा

बात गाजियाबाद की करें तो गाजियाबाद में भी प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 347 AQI दर्ज किया गया है जो कि अत्यंत खराब श्रेणी में है. वहीं गाजियाबाद के लोनी का प्रदूषण स्तर 396 एक ही दर्ज किया गया है जो कि जिले में सबसे अधिक है. वसुंधरा का AQI 319, इंदिरापुरम का AQI 319, संजय नगर का AQI 354, लोनी का AQI 396 का है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिवाली से पहले ही दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लग जाता है. विशेषज्ञ मानते हैं कि इस समय पर खासकर नवंबर के महीने में यहां प्रदूषण के लिए एक नहीं बल्कि कई फैक्टर जिम्मेदार होते हैं. सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट के वरिष्ठ वैज्ञानिक विवेक चट्टोपाध्याय इसके पीछे मौसम की गतिविधियां और दिल्ली की भौगोलिक स्थिति के विषय में भी बताते हैं. इसी प्रदूषण से निजात पाने के लिए हर साल प्रयास होते हैं, तो राजनीति भी होती है. लेकिन जमीनी हकीकत एक बार फिर सबके सामने है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली का प्रदूषण स्तर अत्यंत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. जो कि 306 एक्यूआई है. दिल्ली के 39 इलाकों में से 24 इलाकों का प्रदूषण स्तर अत्यंत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. दिल्ली में सबसे अधिक प्रदूषण स्तर शादीपुर, अलीपुर, एनएसआईटी द्वारका, जहांगीरपुरी, नरेला, वजीरपुर और बवाना का दर्ज किया गया है.

देश का सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद

ये भी पढ़ें: जहर हो रही गाज़ियाबाद की हवा, RED जोन में पहुंचा प्रदूषण स्तर

चलिए बताते हैं कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स- अलीपुर का AQI 342, शादीपुर का AQI 359, एनएसआईटी द्वारका का AQI 341, डीटीयू का AQI 304, आईटीओ का AQI 323, मंदिर मार्ग का AQI 285, आर के पुरम का AQI 307, पंजाबी बाग का AQI 302, लोधी रोड का AQI 289, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम का AQI 310, नेहरू नगर का AQI 316, पटपड़गंज का AQI 302, सोनिया विहार का AQI 326, जहांगीरपुरी का AQI 333, विवेक विहार का AQI 323, नरेला का AQI 349, वजीरपुर का AQI 340, बवाना का AQI 344, श्री अरबिंदो मार्ग का AQI 304, दिलशाद गार्डन का AQI 303 और चांदनी चौक का AQI 313 है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार के तमाम अभियान फेल, खतरे में दिल्ली की हवा

बात गाजियाबाद की करें तो गाजियाबाद में भी प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक गाजियाबाद का प्रदूषण स्तर 347 AQI दर्ज किया गया है जो कि अत्यंत खराब श्रेणी में है. वहीं गाजियाबाद के लोनी का प्रदूषण स्तर 396 एक ही दर्ज किया गया है जो कि जिले में सबसे अधिक है. वसुंधरा का AQI 319, इंदिरापुरम का AQI 319, संजय नगर का AQI 354, लोनी का AQI 396 का है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 2, 2021, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.