नई दिल्ली/ गाजियाबादः जिले में आजादी का जश्न मनाते समय एक क्लीनिक के बाहर हवाई फायरिंग की गई. मामले से जुड़ा हुआ लाइव वीडियो सामने आया है. इसमें दिखाई दे रहा है कि जिस समय तिरंगा झंडा फहराया जा रहा था, उसी समय हवाई फायर किया जा रहा था. यही नहीं, अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर भी मौके पर मौजूद हैं. पुलिस ने मामला संज्ञान में ले लिया है.
मामला गाजियाबाद में राजनगर इलाके के आरडीसी इलाके का है. यहां पर नामी पैथोलॉजी लैब और ENT क्लीनिक है. इस पर झंडा फहराने के दौरान का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें झंडे के पास खड़ा हुआ व्यक्ति राइफल से दो बार हवाई फायर करता है. यह बेहद खतरनाक हो सकता था, क्योंकि जहां यह शख्स गोलियां चला रहा है, वहां बिल्डिंग पर लोग रहते हैं. गोली किसी को लग जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था. वीडियो पुलिस के पास भी पहुंच गया है.
हर्ष फायरिंग को लेकर कई बार सख्ती की जाती रही है, लेकिन लोग फिर भी मानने को तैयार नहीं हैं. ऐसे मामले पहले भी सामने आते रहे हैं और पहले भी गिरफ्तारी होती रही है. लोगों को समझना होगा कि दूसरे की जान से खिलवाड़ करना ठीक नहीं है. सिर्फ टशन या फिर जश्न मनाने के लिए हवाई फायर करने को किसी भी हद तक ठीक नहीं ठहराया जा सकता है. ऐसे मामलों में सुप्रीम कोर्ट ने भी सख्त रुख अपनाने के निर्देश पूर्व में दिए हुए हैं.
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: उम्मेद पहलवान पर रासुका, एडवाइजरी बोर्ड से मिली मंजूरी
ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: 7 महिला कैदियों को स्वतंत्रता दिवस पर मिली आजादी