नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना महामारी (covid pandemic) की बीच बढ़ते ब्लैक फंगस (black fungus) से निपटने को लेकर जिलाधिकारी (district magistrate) अजय शंकर पाण्डेय ने शनिवार को चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
बैठक के दौरान संज्ञान में आया कि जनपद गाजियाबाद (ghaziabad) में अब तक कुल 65 मरीज ब्लैक फंगस (black fungus) के मिले हैं जिनमें से 31 का इलाज हो चुका है, वहीं बाकी मरीजों का इलाज ज़िले के विभिन्न प्राईवेट अस्पतालों में चल रहा है.
ये भी पढ़ें : Vaccine Crises in Delhi: केंद्र की वजह से नहीं मिल रही वैक्सीन, सामने रखें डाटा: सिसोदिया
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि वह प्राईवेट अस्पतालों को ब्लैक फंगस (black fungus) के इलाज के लिए दिशा निर्देश जारी करें. उन्होंने कहा कि सभी डॉक्टर्स से एक व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाकर उसमें इस महामारी से बचाव, दवाइयां, इंजेक्शन व उपाय इत्यादि के सम्बन्ध में जानकारियां आपस में साझा करें.
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि सम्बन्धित डॉक्टर्स से इस महामारी का उपचार एवं इससे बचाव हेतु जन सामान्य के लिए तत्काल एडवाइज़री जारी करें और कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों में किन कारणों से ब्लैक फंगस के मामले आ रहें है इसका पता लगाएं.
ये भी पढ़ें : MIS-C Alert ! दिल्ली में कोरोना के बाद बच्चों में फैली ये खतरनाक बीमारी, अब तक 100 मामले