ETV Bharat / city

Ghaziabad Crime Update: दर्जनों बाइक के साथ चार आरोपी गिरफ्तार, पतंजलि स्टोर से कैश साफ - vasundhara ghazia news update

गाजियाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बाइक चोरी के मामले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दर्जनों बाइक बरामद की है. जबकि, पतंजलि स्टोर से चोरी के मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है.

गाजियाबाद में बढ़ रहा अपराध
गाजियाबाद में बढ़ रहा अपराध
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 5:38 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद पुलिस ने चोरी की इतनी बाइक बरामद की है, जितनी किसी शोरूम में भी नहीं होंगी. मामले में वाहन चोरी से जुड़े आकाश उर्फ गंजा का नाम सामने आया है जो काफी शातिर है. उस पर 32 मुकदमे दर्ज हैं. हैरत की बात यह है कि पहले आकाश और उसका साथी चोरी की बाइक का खरीददार तलाशते थे. खरीदार को जो भी बाइक चाहिए होती थी,उसी बाइक को दिल्ली और आसपास के इलाकों से चोरी करके खरीददार को बेच दिया करते थे. 24 घंटे की डिलीवरी का वादा भी करते थे.

मामला दिल्ली से सटे गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों से जुड़ा हुआ है. राजधानी दिल्ली से लेकर मेरठ तक मामले के तार जुड़े हुए हैं. पुलिस ने दर्जनों चोरी की बाइक के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें मुख्य आरोपी आकाश उर्फ गंजा है. आकाश का साथी रवि गुप्ता है. इस पर 54 चोरी के मुकदमे दर्ज हैं. इन दोनों ने मिलकर दिल्ली पुलिस के साथ-साथ आसपास के राज्यों की पुलिस की नाक में भी दम किया हुआ था. इनके पास से मास्टर चाबी भी बरामद हुई है. इन्हीं चाबी के माध्यम से यह किसी भी बाइक को पलक झपकते ही चोरी कर लेते थे और फिर उसे बेच दिया करते थे. पुलिस के मुताबिक पहले यह मार्केट में खरीदार को तलाशते थे.

वारदात की जानकारी देती एसपी क्राइम

आकाश उर्फ गंजा और उसका साथी रवि ही मुख्य मास्टरमाइंड नहीं है. इस मामले की बड़ी मछली यानी मगरमच्छ अभी फरार है. वह मेन रिसीवर है जो इन से ज्यादातर ऑन डिमांड बाइक लिया करता था. बाइक चोरी का यह धंधा काफी बड़ा है. इसके तार मेरठ से भी जुड़े हुए हैं. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि फर्जी कागजात कहां पर तैयार होते थे और साथ-साथ कुछ बाइक के पार्ट अलग करके भी बेचे जा रहे थे उस ठिकाने को भी पुलिस तलाश रही है.

पतंजलि स्टोर से कैश चोरी

वहीं, गाजियाबाद के पॉश इलाके में पतंजलि स्टोर पर बदमाश दाखिल हुआ और हजारों की नगदी लूटकर फरार हो गया. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. बदमाश को सीसीटीवी में तमंचे के साथ लूट करते हुए देखा जा सकता है. वह हथियार लहराता हुआ पतंजलि स्टोर से बाहर की तरफ भागा है. बताया जा रहा है कि गल्ले में2700 रुपए रखे हुए थे.

सीसीटीवी फुटेज


मामला गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके का है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में सवाल सुरक्षा को लेकर उठ रहा है. पतंजलि स्टोर जहां पर है, यह पॉश इलाका है और इसके आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था काफी ज्यादा रहती है. फिर भी बदमाश ने प्लानिंग करके वारदात को अंजाम दिया और फरार होने में भी कामयाब हो गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद पुलिस ने चोरी की इतनी बाइक बरामद की है, जितनी किसी शोरूम में भी नहीं होंगी. मामले में वाहन चोरी से जुड़े आकाश उर्फ गंजा का नाम सामने आया है जो काफी शातिर है. उस पर 32 मुकदमे दर्ज हैं. हैरत की बात यह है कि पहले आकाश और उसका साथी चोरी की बाइक का खरीददार तलाशते थे. खरीदार को जो भी बाइक चाहिए होती थी,उसी बाइक को दिल्ली और आसपास के इलाकों से चोरी करके खरीददार को बेच दिया करते थे. 24 घंटे की डिलीवरी का वादा भी करते थे.

मामला दिल्ली से सटे गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों से जुड़ा हुआ है. राजधानी दिल्ली से लेकर मेरठ तक मामले के तार जुड़े हुए हैं. पुलिस ने दर्जनों चोरी की बाइक के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें मुख्य आरोपी आकाश उर्फ गंजा है. आकाश का साथी रवि गुप्ता है. इस पर 54 चोरी के मुकदमे दर्ज हैं. इन दोनों ने मिलकर दिल्ली पुलिस के साथ-साथ आसपास के राज्यों की पुलिस की नाक में भी दम किया हुआ था. इनके पास से मास्टर चाबी भी बरामद हुई है. इन्हीं चाबी के माध्यम से यह किसी भी बाइक को पलक झपकते ही चोरी कर लेते थे और फिर उसे बेच दिया करते थे. पुलिस के मुताबिक पहले यह मार्केट में खरीदार को तलाशते थे.

वारदात की जानकारी देती एसपी क्राइम

आकाश उर्फ गंजा और उसका साथी रवि ही मुख्य मास्टरमाइंड नहीं है. इस मामले की बड़ी मछली यानी मगरमच्छ अभी फरार है. वह मेन रिसीवर है जो इन से ज्यादातर ऑन डिमांड बाइक लिया करता था. बाइक चोरी का यह धंधा काफी बड़ा है. इसके तार मेरठ से भी जुड़े हुए हैं. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि फर्जी कागजात कहां पर तैयार होते थे और साथ-साथ कुछ बाइक के पार्ट अलग करके भी बेचे जा रहे थे उस ठिकाने को भी पुलिस तलाश रही है.

पतंजलि स्टोर से कैश चोरी

वहीं, गाजियाबाद के पॉश इलाके में पतंजलि स्टोर पर बदमाश दाखिल हुआ और हजारों की नगदी लूटकर फरार हो गया. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. बदमाश को सीसीटीवी में तमंचे के साथ लूट करते हुए देखा जा सकता है. वह हथियार लहराता हुआ पतंजलि स्टोर से बाहर की तरफ भागा है. बताया जा रहा है कि गल्ले में2700 रुपए रखे हुए थे.

सीसीटीवी फुटेज


मामला गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके का है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके में सवाल सुरक्षा को लेकर उठ रहा है. पतंजलि स्टोर जहां पर है, यह पॉश इलाका है और इसके आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था काफी ज्यादा रहती है. फिर भी बदमाश ने प्लानिंग करके वारदात को अंजाम दिया और फरार होने में भी कामयाब हो गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.