ETV Bharat / city

विदेशी ताकतों को खुश करने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री ने जलाया ट्रैक्टर: राजा वर्मा - Fire in tractor punjab

भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा और महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने आज कृषि यंत्रों की पूजा की है. उनका कहना है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से वह उन लोगों को बताना चाहते हैं जो कि ट्रैक्टर को जलाते हैं. यह कृषि यंत्र किसानों की आस्था के प्रतीक होते हैं.

Ghaziabad Bjp worshiped tractor
राजा वर्मा ने पंजाब सीएम पर साधा निशाना
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 2:13 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: आज जनपद गाजियाबाद के दुहाई गांव में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा और महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने किसानों के साथ मिलकर ट्रैक्टर, बुग्गी और हल सहित कृषि यंत्रों की पूजा की है. इस दौरान उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर जमकर निशाना साधा है.

राजा वर्मा ने पंजाब सीएम पर साधा निशाना

कृषि यंत्र की पूजा


भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा ने बताया कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है. हमारी कुछ परंपराएं और संस्कृति हैं. हमारी परंपरा के मुताबिक जब हम कोई भी कृषि यंत्र को खरीद कर लाते या काम के लिए लेकर जाते हैं. तो हम उन पर तिलक लगाते हैं, स्वास्तिक बनाते हैं. क्योंकि ये यंत्र किसानों की आस्था के प्रतीक होते हैं.


भाजपा ने की कृषि यंत्रों की पूजा

इसके साथ ही राजा वर्मा का कहना है कि जहां एक और कृषि यंत्रों को पूजा जाता है, तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग विदेशी संस्कृति से प्रभावित होकर या जिन पर विदेशी संस्कृति का ठप्पा लगा हुआ है. उनको खुश करने के लिए कृषि यंत्रों को जलाने का काम करते हैं. जैसा कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कृषि यंत्रों को जलाने का काम किया है. इसीलिए उन्हीं लोगों को ये बताने के लिए आज हम कृषि यंत्रों की पूजा कर रहे हैं. जिससे उनको ये पता चले कि हमारी भारतीय संस्कृति में ये सब नहीं होता है.


पंजाब के मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

ईटीवी भारत को भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि किसान हमारे अन्नदाता हैं. इसीलिए पार्टी ने तय किया है कि किसान मोर्चा और किसानों को साथ लेकर कृषि यंत्रों की पूजा की जाएगी, इसीलिए आज टैक्टर, बुग्गी और हल की पूजा की जा रही है. इसके लिए भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा हमारे बीच में मौजूद है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: आज जनपद गाजियाबाद के दुहाई गांव में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा और महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने किसानों के साथ मिलकर ट्रैक्टर, बुग्गी और हल सहित कृषि यंत्रों की पूजा की है. इस दौरान उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर जमकर निशाना साधा है.

राजा वर्मा ने पंजाब सीएम पर साधा निशाना

कृषि यंत्र की पूजा


भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा ने बताया कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है. हमारी कुछ परंपराएं और संस्कृति हैं. हमारी परंपरा के मुताबिक जब हम कोई भी कृषि यंत्र को खरीद कर लाते या काम के लिए लेकर जाते हैं. तो हम उन पर तिलक लगाते हैं, स्वास्तिक बनाते हैं. क्योंकि ये यंत्र किसानों की आस्था के प्रतीक होते हैं.


भाजपा ने की कृषि यंत्रों की पूजा

इसके साथ ही राजा वर्मा का कहना है कि जहां एक और कृषि यंत्रों को पूजा जाता है, तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग विदेशी संस्कृति से प्रभावित होकर या जिन पर विदेशी संस्कृति का ठप्पा लगा हुआ है. उनको खुश करने के लिए कृषि यंत्रों को जलाने का काम करते हैं. जैसा कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कृषि यंत्रों को जलाने का काम किया है. इसीलिए उन्हीं लोगों को ये बताने के लिए आज हम कृषि यंत्रों की पूजा कर रहे हैं. जिससे उनको ये पता चले कि हमारी भारतीय संस्कृति में ये सब नहीं होता है.


पंजाब के मुख्यमंत्री पर साधा निशाना

ईटीवी भारत को भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि किसान हमारे अन्नदाता हैं. इसीलिए पार्टी ने तय किया है कि किसान मोर्चा और किसानों को साथ लेकर कृषि यंत्रों की पूजा की जाएगी, इसीलिए आज टैक्टर, बुग्गी और हल की पूजा की जा रही है. इसके लिए भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राजा वर्मा हमारे बीच में मौजूद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.