ETV Bharat / city

कोरोना का कहर: गाजियाबाद हुआ लॉक, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

कोरोना के कहर को देखते हुए गाजियाबाद में सोमवार सुबह पांच बजे तक कोई भी घरों से बाहर नहीं निकल सकता है. इसी को लेकर शुक्रवार को जैसे ही दस बजे बैसे ही पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया और लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.

Ghaziabad becomes locked due to corona virus
चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 1:12 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: पूरे देश में अनलॉक की प्रक्रिया के बीच उत्तर प्रदेश लॉक हो चुका है. उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में शुक्रवार रात 10 बजे के बाद रोड पर तमाम जगहों पर पुलिस नजर आई.

साथ ही पुलिस द्वारा लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है. जगह-जगह अनाउंसमेंट किया जा रहा है. वहीं जो लोग वाहन लेकर आ रहे हैं उनको रोक कर पूछताछ की जा रही है. लॉकडाउन 1 और 2 की तरह सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है. बता दें कि लोगों को सोमवार की सुबह 5 बजे तक घर में ही रहने को कहा गया है. इस बीच जरूरी सेवा और सप्लाई सुचारू रूप से चलते रहेंगे.

चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

पहली रात दी गई चेतावनी

शुक्रवार को 10 बजे के बाद बहुत सारे वाहन चालक ऐसे मिले जिन्होंने कहा कि वह अपने ऑफिस या दूसरे गंतव्य से लौट रहे थे और उन्हें किसी वजह से देरी हो गई. पुलिस को उन्होंने अपनी मजबूरी बताई जिसके बाद पुलिस ने उन्हें चेतावनी देकर कहा कि इस बात का आगे से ध्यान रखें और तुरंत घर में वापस जाएं. हालांकि कुछ लोगों ने पुलिस से बहस करने की कोशिश की तो उनका चालान कर दिया गया.

चीता मोबाइल बाइक से गश्त

गाजियाबाद पुलिस को हाल ही में चीता मोबाइल बाइक मिली थी. इन्हीं से पुलिस गली मोहल्लों में जाकर गश्त कर रही है और लोगों को समझाया जा रहा है कि वह घर में ही रहें. पुलिस की गाड़ियां भी जगह-जगह अनाउंसमेंट करती हुई दिखाई दे रही है. गली के भीतर से भी किसी तरह का उल्लंघन ना हो इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: पूरे देश में अनलॉक की प्रक्रिया के बीच उत्तर प्रदेश लॉक हो चुका है. उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में शुक्रवार रात 10 बजे के बाद रोड पर तमाम जगहों पर पुलिस नजर आई.

साथ ही पुलिस द्वारा लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है. जगह-जगह अनाउंसमेंट किया जा रहा है. वहीं जो लोग वाहन लेकर आ रहे हैं उनको रोक कर पूछताछ की जा रही है. लॉकडाउन 1 और 2 की तरह सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है. बता दें कि लोगों को सोमवार की सुबह 5 बजे तक घर में ही रहने को कहा गया है. इस बीच जरूरी सेवा और सप्लाई सुचारू रूप से चलते रहेंगे.

चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

पहली रात दी गई चेतावनी

शुक्रवार को 10 बजे के बाद बहुत सारे वाहन चालक ऐसे मिले जिन्होंने कहा कि वह अपने ऑफिस या दूसरे गंतव्य से लौट रहे थे और उन्हें किसी वजह से देरी हो गई. पुलिस को उन्होंने अपनी मजबूरी बताई जिसके बाद पुलिस ने उन्हें चेतावनी देकर कहा कि इस बात का आगे से ध्यान रखें और तुरंत घर में वापस जाएं. हालांकि कुछ लोगों ने पुलिस से बहस करने की कोशिश की तो उनका चालान कर दिया गया.

चीता मोबाइल बाइक से गश्त

गाजियाबाद पुलिस को हाल ही में चीता मोबाइल बाइक मिली थी. इन्हीं से पुलिस गली मोहल्लों में जाकर गश्त कर रही है और लोगों को समझाया जा रहा है कि वह घर में ही रहें. पुलिस की गाड़ियां भी जगह-जगह अनाउंसमेंट करती हुई दिखाई दे रही है. गली के भीतर से भी किसी तरह का उल्लंघन ना हो इस बात को सुनिश्चित किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.