नई दिल्ली/गाजियाबाद: संपूर्ण भारत देश में लॉकडाउन के कारण जहां एक और देश को आर्थिक मंदी से जूझना पड़ रहा था, वहीं नियमों में छूट के साथ रोस्टर के अनुसार बाजार खुलने के बावजूद भी देश में कोई आर्थिक तेजी देखने को नहीं मिल रही थी. लेकिन अब उत्तर प्रदेश सरकार ने सप्ताह में 5 दिन बाजार खुलने के आदेश दिए हैं. जिसके बाद उद्योग जगत के साथ ही फल बेचने का काम करने वाले दुकानदार भी खुश हैं. उनका कहना है कि अब उनके फल सड़ेगे नहीं बल्कि बिकेंगे.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पहले रोस्टर के अनुसार बाजार खुलने से उनकी दुकानदारी सिर्फ 40% रह गई है. ईटीवी भारत को मुरादनगर के मेन बाजार में 15 साल से फल बेच रहे दुकानदार इमरान ने बताया कि अब सप्ताह में 5 दिन बाजार खुलने का आज सरकार का अच्छा फैसला है. पहले 1 दिन बाजार खुलने और 1 दिन बन्द रहने से उनके फल सड़ जाते थे, लेकिन अब सप्ताह में 5 दिन बाजार खुलने से उनके फल सडेंगें नहीं बल्कि बिकेंगे.