नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोहब्बत के पर्व वैलेंटाइन डे पर भी महंगाई का साया साफ तौैर पर दिखाई दे रहा है. गाजियाबाद में फूल वालों की बिक्री पिछले साल के मुकाबले काफी कम है. गाजियाबाद के वैशाली में हमने फूल बेचने वालों से बात की तो उन्होंने अपनी आपबीती कुछ इस तरह बयां की.
स्टॉक क्लियर ना होने का डर
फूलवालों का कहना है कि बीते साल अब तक वैलेंटाइन डे के 1 दिन पहले हजारों के गुलाब के फूल बिक गए होते थे. लेकिन इस बार ग्राहकों की संख्या काफी कम है. इसकी वजह महंगाई है.
हालांकि वह उम्मीद कर रहे हैं कि रात तक या वैलेंटाइन डे की सुबह तक बिक्री में इजाफा होगा. वहीं दूसरी तरफ उन्हें डर है कि कहीं स्टॉक क्लियर नहीं हो पाया तो उनका भारी नुकसान हो सकता है.
मोहब्बत के पर्व पर मंदी की मार
बीते सालों में हमने देखा है कि वैलेंटाइन डे और उसके पहले फूलों के दामों में इजाफा देखने को मिलता है. लेकिन इस बार सामान्य रेट पर ही फूल बिक रहे हैं मगर खरीदने वाले लोगों की संख्या काफी कम है.
फूलों की जगह गिफ्ट खरीद रहे लोग
लोगों से बात करने पर यह भी पता चल रहा है कि फूलों की जगह गिफ्ट खरीदना लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. हालांकि बीते सालों के मुकाबले गिफ्ट खरीदने वालों की संख्या भी तुलनात्मक कम है.