ETV Bharat / city

गाजियाबाद: दो लाख रुपयों को काला धन बताने वाले पांच ट्रैफिक पुलिसकर्मी निलंबित

गाजियाबाद के मसूरी में पांच पुलिसकर्मियों को रिश्वत मांगने के मामले में निलंबित कर दिया गया है. दरअसल शुरुआती जांच में ट्रैफिक पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं.

गाजियाबाद
गाजियाबाद
author img

By

Published : Jul 13, 2021, 9:07 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से जुड़े गाजियाबाद के मसूरी में तैनात यातायात पुलिस के दो हेड कांस्टेबल और 3 कॉन्स्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. आरोप है कि पांचों पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के नाम पर व्यापारी से रिश्वत की मांग की थी. इस मामले में शुरुआती जांच में पांचों यातायात पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं.


गाजियाबाद SSP की तरफ से यह कड़ा एक्शन पांचों पुलिसकर्मियों के खिलाफ लिया गया है. पांचों पुलिसकर्मियों के नाम सुधीर कुमार, पराग कुमार, संदीप कुमार, टिंकू कुमार और देवेंद्र सिंह हैं. इनमें पराग कुमार और संदीप कुमार हेड कांस्टेबल हैं. इन पांचों यातायात पुलिसकर्मियों का दोष साबित होने के बाद इनका यातायात निरीक्षक परमहंस तिवारी पर भी 30 दिवस का अर्थदंड लगाया गया है.

पांच पुलिसकर्मी निलंबित

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: SP देहात ने शुरू की नई पहल, जनता को मिलेगा जल्द इंसाफ




मामला 11 जुलाई का है. आरोप है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने पांच व्यापारियों को रोका था. जिनके पास 2 लाख से ज्यादा की नकदी थी. व्यापारियों ने बताया कि वह कपड़े का व्यापार करते हैं. जिससे संबंधित रुपए को लेकर जा रहे हैं, लेकिन पुलिसकर्मियों ने व्यापारियों की एक न सुनी और उनसे 20 हजार रिश्वत की मांग कर डाली. रुपए नहीं देने पर व्यापारियों को बदमाश करार देकर जेल भेजने की धमकी तक दी गई. जिसकी शिकायत एसपी देहात को भी गई थी.

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: महंत ने क्यों किया आत्मदाह की कोशिश, मंदिर पर भारी पुलिस बल तैनात

आज जांच की रिपोर्ट आई और यातायात पुलिस कर्मियों पर दोष साबित हुआ. SSP का कहना है कि आरोपियों पर विभागीय जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस वालों ने पहले व्यापारियों के रुपए को काला धन बताया और बाद में कहा कि लूट का रुपए लेकर जा रहे हो.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से जुड़े गाजियाबाद के मसूरी में तैनात यातायात पुलिस के दो हेड कांस्टेबल और 3 कॉन्स्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. आरोप है कि पांचों पुलिसकर्मियों ने चेकिंग के नाम पर व्यापारी से रिश्वत की मांग की थी. इस मामले में शुरुआती जांच में पांचों यातायात पुलिसकर्मी दोषी पाए गए हैं.


गाजियाबाद SSP की तरफ से यह कड़ा एक्शन पांचों पुलिसकर्मियों के खिलाफ लिया गया है. पांचों पुलिसकर्मियों के नाम सुधीर कुमार, पराग कुमार, संदीप कुमार, टिंकू कुमार और देवेंद्र सिंह हैं. इनमें पराग कुमार और संदीप कुमार हेड कांस्टेबल हैं. इन पांचों यातायात पुलिसकर्मियों का दोष साबित होने के बाद इनका यातायात निरीक्षक परमहंस तिवारी पर भी 30 दिवस का अर्थदंड लगाया गया है.

पांच पुलिसकर्मी निलंबित

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: SP देहात ने शुरू की नई पहल, जनता को मिलेगा जल्द इंसाफ




मामला 11 जुलाई का है. आरोप है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने पांच व्यापारियों को रोका था. जिनके पास 2 लाख से ज्यादा की नकदी थी. व्यापारियों ने बताया कि वह कपड़े का व्यापार करते हैं. जिससे संबंधित रुपए को लेकर जा रहे हैं, लेकिन पुलिसकर्मियों ने व्यापारियों की एक न सुनी और उनसे 20 हजार रिश्वत की मांग कर डाली. रुपए नहीं देने पर व्यापारियों को बदमाश करार देकर जेल भेजने की धमकी तक दी गई. जिसकी शिकायत एसपी देहात को भी गई थी.

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: महंत ने क्यों किया आत्मदाह की कोशिश, मंदिर पर भारी पुलिस बल तैनात

आज जांच की रिपोर्ट आई और यातायात पुलिस कर्मियों पर दोष साबित हुआ. SSP का कहना है कि आरोपियों पर विभागीय जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस वालों ने पहले व्यापारियों के रुपए को काला धन बताया और बाद में कहा कि लूट का रुपए लेकर जा रहे हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.