नई दिल्ली/गाजियाबाद: अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विवेक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा व जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में विवेक श्रीवास्तव ने कहा सरकारी नियमों का पालन करते हुए बच्चों की सुरक्षा का विद्यालयों की उतनी ही जिम्मेदारी है जितनी की अभिभावकों की. अभिभावक एवं विद्यालय यह सुनिश्चित करें कि जिस वाहन से बच्चा स्कूल आ-जा रहा है, क्या वह वाहन फिटनेस के मानक पूरे कर रहा है.
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि समिति का मुख्य उद्देश्य दुर्घटनाओं को न्यूनतम करना एवं छात्र-छात्राओं के जीवन को सुरक्षा प्रदान करना है. उन्होंने कहा वाहन फिटनेस गंभीर विषय है, अभिभावक एवं शिक्षक बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ न करें.
बैठक में समीक्षा के दौरा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विवेक श्रीवास्तव ने पाया कि जनपद में 258 स्कूली वाहन बिना फिटनेस के संचालित हो रहे हैं. जिसके संबंध में उन्होंने सह विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वह अपने स्तर से स्कूल प्रबंधन के साथ प्राथमिकता पर बैठक कर बसों की फिटनेस सुनिश्चित कराएं. यदि ऐसे वाहन स्वामी 15 दिन में फिटनेस नहीं कराते हैं तो उनका पंजीयन निरस्त कर दिया जाएगा.