नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली एनसीआर में गर्मी के कारण आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. ताजा मामला गाजियाबाद के थाना कोतवाली इलाके के सिविल लाइन चौकी क्षेत्र का है. यहां कई औद्योगिक इकाइयां हैं. अमृत स्टील कंपनी के केमिकल गोदाम में भयंकर आग लग गई. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. फैक्ट्री में मौजूद कुछ कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई. इस बीच काफी धुआं फैल गया.
घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई. दमकल मौके पर आई. दमकल की 6 गाड़ियों ने आग बुझाने के लिए मशक्कत शुरू की. इस बीच अंदर से धमाके की आवाज भी आई. हालांकि राहत की बात यह रही कि घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ. दमकल गाड़ियाें की मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. मौके पर पहुंचे दमकल के अधिकारी ने बताया कि अगर आग बुझाने में थोड़ी सी भी देरी हो जाती तो पूरा इलाका आग की जद में आ सकता था.
इसे भी पढ़ेंः रेलवे गोदाम में लगी भीषण आग, 16 दमकल की गाड़ियां बुझाने में जुटी
फायर स्टेशन ऑफिसर कमलेश मिश्रा ने बताया कि आग बुझाने में दमकल कर्मियों को भी काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा. केमिकल की आग काफी भयानक होती है. जितने भी केमिकल यहां पर थे वह काफी घातक थे. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप