नई दिल्ली/गाज़ियाबाद : राजनगर एक्सटेंशन एलिवेटेड रोड पर उस समय अफरा तफरी मच गई, जब अचानक एक चलती गाड़ी में आग लग गई. इसके बाद एलिवेटेड रोड पर मौजूद लोग दहशत में आ गए. गाड़ी में सवार लोगों ने किसी तरह से कूद कर अपनी जान बचाई.
चलती कार में आग की इस घटना के बाद ट्रैफिक जाम हो गया. जानकारी के मुताबिक, ये मामला दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के एलिवेटेड रोड का है. दिल्ली से राजनगर की तरफ जाने वाली लेन में देर शाम अचानक से एक चलती गाड़ी में आग लग गई. जिसके तुरंत बाद ड्राइवर और उनके साथ बैठे लोगों ने गाड़ी से कूदकर खुद को आग से बचाया.
धूं-धूं कर जली कार
गाड़ी कुछ ही पलों में जलकर राख हो गई. मौके पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. किसी तरह से फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि अभी तक आग लगने के कारण पता नहीं चल सके हैं. लेकिन आग की इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी जरूर मच गई है.