ETV Bharat / city

गाजियाबाद: दमकल विभाग ने विशेष अभियान चलाकर किया सैनिटाइजेशन

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 वैश्विक महामारी का कहर बहुत तेजी से बढ़ रहा है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. जिसको देखते हुए 31 जुलाई तक प्रदेश सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन लगाया है.

Chief Fire Officer Sunil Kumar Singh
मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 3:52 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने लॉकडाउन के दौरान वृहद स्तर पर अभियान चलाकर जनपद को सैनिटाइज करने के लिए अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया था. इसी क्रम में अग्निशमन विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर जिले के विभिन्न भीड़-भाड़ वाले स्थानों को सैनिटाइज किया गया.

अग्निशमन विभाग ने भीड़भाड़ वाले स्थानों को किया सैनिटाइज

मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश अनुसार जनपद में विशेष स्तर पर अभियान चलाकर मुख्य बाज़ारों, सब्ज़ी मंडियों, फल मंडी, आवासीय कॉलोनियों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों को सैनिटाइज किया जा रहा है. अग्निशमन विभाग की 10 गाड़ियों के माध्यम से दो शिफ्टों में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.



उन्होंने बताया कि विशेष अभियान चलाकर जिले के करीब 500 मुख्य स्थानों को चिन्हित कर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. जिससे कि जिले में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण पर लगाम लगाई जा सके. बीते हफ्ते लगे लॉकडाउन में भी अग्निशमन विभाग द्वारा करीब 450 से अधिक क्षेत्रों को चिन्हित कर बड़े स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया था.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने लॉकडाउन के दौरान वृहद स्तर पर अभियान चलाकर जनपद को सैनिटाइज करने के लिए अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया था. इसी क्रम में अग्निशमन विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर जिले के विभिन्न भीड़-भाड़ वाले स्थानों को सैनिटाइज किया गया.

अग्निशमन विभाग ने भीड़भाड़ वाले स्थानों को किया सैनिटाइज

मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश अनुसार जनपद में विशेष स्तर पर अभियान चलाकर मुख्य बाज़ारों, सब्ज़ी मंडियों, फल मंडी, आवासीय कॉलोनियों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों को सैनिटाइज किया जा रहा है. अग्निशमन विभाग की 10 गाड़ियों के माध्यम से दो शिफ्टों में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.



उन्होंने बताया कि विशेष अभियान चलाकर जिले के करीब 500 मुख्य स्थानों को चिन्हित कर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. जिससे कि जिले में लगातार बढ़ रहे कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण पर लगाम लगाई जा सके. बीते हफ्ते लगे लॉकडाउन में भी अग्निशमन विभाग द्वारा करीब 450 से अधिक क्षेत्रों को चिन्हित कर बड़े स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.