नई दिल्ली/गाजियाबाद: साहिबाबाद स्थित शहीद नगर के 'डी' ब्लॉक में ट्रांसफार्मर में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग की लपटें इतनी भीषण थी कि उसने आस-पास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने से लाखों के नुकसान बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग को नियंत्रित कर लिया है, घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. छोटी गलियां होने की वजह से इलाके में पहुंचते समय दमकल की गाड़ियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
स्थानीय पुलिस ने संभाला मोर्चा
आपको बता दें शहीद नगर में काफी छोटी गलियां हैं. यहां जब भी आग जैसी कोई घटना होती है, तो दमकल को पहुंचने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है. ऐसे में स्थानीय पुलिस ने मोर्चा संभाला और दमकल की गाड़ियों को मौके तक पहुंचने में मदद की. स्थानीय लोगों की भी काफी ज्यादा भीड़ मौके पर लग गई. आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि 3 मंजिला इमारत से भी ऊपर जा रही थी, लेकिन दमकल की गाड़ियों ने वक्त रहते आग पर काबू पा लिया. कुछ साल पहले भी शहीद नगर इलाके में जींस की फैक्ट्री में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया था.
ये भी पढ़ें: मुंबई में मल्टी स्टोरी आवासीय बिल्डिंग में लगी भीषण आग
काटी गई इलाके की बिजली
माना जा रहा है कि ट्रांसफॉर्मर में अतिरिक्त लोड होने की वजह से आग लगी होगी. हालांकि यह जांच का विषय है कि आग पहले ट्रांसफार्मर में लगी या फिर किसी और वस्तु में आग लगने से ट्रांसफार्मर में आग लगी. घटना के तुरंत बाद संबंधित इलाके और आसपास के हिस्से की बिजली काट दी गई.
ये भी पढ़ें:- तेहरान के निकट तेल रिफाइनरी में लगी भीषण आग, बुझाई गई : खबरें
ऐसा है शहीद नगर इलाका...
दरअसल जीटी रोड पर मेट्रो स्टेशन और टेलीफोन एक्सचेंज के पास से शहीद नगर का इलाका शुरू होता है. जैसे-जैसे इलाके की गलियां शुरू होती है वो काफी संकरी होती जाती हैं. इलाके की कई गलियों में बिजली की तारों का जाल भी देखा जाता है. हालांकि बिजली विभाग ने कुछ साल पहले इलाके की बिजली की तारों को सुरक्षित तरीके से लगा दिया था, मगर इस इलाके में जब भी आग लगने की घटना होती है तो लोग काफी डर जाते हैं.