नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से लगे गाजियाबाद में एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां हाई राइज बिल्डिंग स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई. घटना थाना विजयनगर क्षेत्र के हाई सोसायटी क्रॉसिंग रिपब्लिक के पास की है. शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिल्डिंग के ऊपरी मंजिल में था. हादसे के दौरान बिल्डिंग के निचले हिस्से में कई लोग कॉम्प्लेक्स में मौजूद थे. गनीमत यह रही कि सभी समय रहते भागकर बाहर निकल गए. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गईं और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गईं. बताया जा रहा है कि तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. हालांकि, पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया है. इस बीच घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग की चपेट में आने से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को नुकसान पहुंचा है. फिलहाल आग लगने के कारण का खुलासा नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा के दो अलग-अलग हादसों में भीषण आग, कोई जनहानि नहीं
आग पर नियंत्रण के बाद शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में काफी ज्यादा धुआं भरा हुआ है, जिसे फायर ब्रिगेड की टीम नियंत्रित करने में जुटी है. इस मामले पर चीफ फायर ऑफिसर सुनील कुमार का कहना है कि बिल्डिंग के ऊपर माले में जहां आग लगी थी. वहां बंद पड़ा हुआ रेस्टोरेंट था. आग बुझाने के इंतजाम बिल्डिंग में मौजूद थे, जिनके माध्यम से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया था. दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई थी. आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.