नई दिल्ली:/गाजियाबाद: हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी पर साहिबाबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने दिल्ली के ओखला सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. अपने फेसबुक लाइव में उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली. इसका संज्ञान पुलिस ने लिया और मुकदमा दर्ज कर लिया है.
अमानतुल्लाह का सिर लाने वाले को 51 लाख का ईनाम
हाल ही में अमानतुल्लाह द्वारा एक महंत को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर पिंकी चौधरी ने उन पर पलटवार में विवादित बयान दिया है. बात करते-करते अपने फेसबुक लाइव में पिंकी चौधरी यह भी भूल गए कि वह क्या कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमानतुल्लाह खान का सिर काट कर लाने वाले को 51 लाख का इनाम देंगे. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस को मुकदमा दर्ज करना है तो कर ले, लेकिन कई और नेताओं का भी नाम उन्होंने ले डाला.
पहले भी विवादित रहे पिंकी चौधरी
इससे पहले भी पिंकी चौधरी विवादों में कई बार घिर चुके हैं. उन्होंने पूर्व में कौशांबी स्थित अरविंद केजरीवाल के दफ्तर में तोड़फोड़ भी की थी. इसके अलावा पिंकी चौधरी पहले जेल भी जा चुके हैं. समय-समय पर विवादित टिप्पणी करके पिंकी चौधरी विवादों में फंसते रहते हैं.