नई दिल्ली/ गाजियाबाद : राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक बार फिर जमीन विवाद का मामला सामने आया है. संपत्ति के लालच में दो भाइयों और उनके पारिवारिक सदस्यों के बीच मारपीट का लाइव वीडियो सामने आया है. मामला मसूरी थाना क्षेत्र के डासना इलाके का है. एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच हुई इस मारपीट के बाद पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
मिली जानकारी के अनुसार, मारपीट करने वाले दोनों पक्षों के पूर्वजों ने जमीन को खरीदा था. बाद में पूरे परिवार ने मिलकर जमीन पर कुछ दुकानें बनवा दी, जिससे परिवार की रोजी-रोटी चलती है. हाल ही में परिवार में दो बड़े भाई और उनके परिवार जमीन के मालिकाना हक पर लड़ने लगे. इसके बाद दोनों पक्ष अपने-अपने अधिकार को दुकानों पर बताने लगे.
ये भी पढ़ें : लव मैरेज से गुस्साए परिजनों ने लड़की और उसके पति को मारी गोली, युवक की मौत
पहले यह मामला कानूनी रूप से लड़ाई के रूप में सामने आया, लेकिन अचानक दोनों भाई और उनके परिवारों में लड़ाई होने लगी और नौबत मारपीट तक पहुंच गई. मारपीट के दौरान कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.