ETV Bharat / city

गाजियाबाद: तेहरान से लौटे पिता-पुत्र की हालत ठीक, पिता की रिपोर्ट आई नेगेटिव

देशभर में फैले कोरोना वायरस के खतरे के बीच गाजियाबाद से राहत की खबर आई है. तेहरान से लौटे पिता-पुत्र दोनों में से पिता की रिपोर्ट अब नेगेटिव पाई गई है.

Father and son out of danger from corona virus in ghaziabad
गाजियाबाद में कोरोना वायरस से पिता पुत्र ठीक
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 11:36 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देशभर में फैले कोरोना वायरस के खतरे के बीच गाजियाबाद से राहत की खबर आई है. तेहरान से लौटे पिता-पुत्र को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. अब उनमें से पिता की रिपोर्ट से साफ हुआ है कि वो ठीक हो गए हैं. उनकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. वहीं दूसरे पीड़ित यानी उनके बेटे की शुरुआती रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है जिससे साफ हो गया है कि वो भी लगभग ठीक हो चुके हैं.

गाजियाबाद में कोरोना वायरस से पिता पुत्र ठीक

सोसाइटी में मच गया हड़कंप

राजनगर एक्सटेंशन की जिस सोसाइटी में यह पिता-पुत्र रहते हैं. वहां पर इनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया था. पूरी सोसाइटी को सैनिटाइज किया जा रहा था. स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी सोसाइटी पर नजर बनाए हुए थी और हर तरह का एहतियात सोसाइटी में बरता जा रही थी.

तेहरान से लौटा था परिवार

कोरोना पॉजिटिव पिता-पुत्र समेत पूरा परिवार जब तेहरान से लौटा था. तब उनकी रिपोर्ट से कोरोना की बात सामने आई थी. हालांकि मेडिकल टीमें लगातार काम कर रही थी और परिवार को आश्वस्त किया गया था कि घबराने की जरूरत नहीं है.

मेडिकल टीमों की मेहनत रंग लाई और पिता पुत्र की हालत में सुधार हुआ. पिता की रिपोर्ट तो अब कोरोना नेगेटिव पाई गई है और बेटे की फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देशभर में फैले कोरोना वायरस के खतरे के बीच गाजियाबाद से राहत की खबर आई है. तेहरान से लौटे पिता-पुत्र को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. अब उनमें से पिता की रिपोर्ट से साफ हुआ है कि वो ठीक हो गए हैं. उनकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. वहीं दूसरे पीड़ित यानी उनके बेटे की शुरुआती रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है जिससे साफ हो गया है कि वो भी लगभग ठीक हो चुके हैं.

गाजियाबाद में कोरोना वायरस से पिता पुत्र ठीक

सोसाइटी में मच गया हड़कंप

राजनगर एक्सटेंशन की जिस सोसाइटी में यह पिता-पुत्र रहते हैं. वहां पर इनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया था. पूरी सोसाइटी को सैनिटाइज किया जा रहा था. स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी सोसाइटी पर नजर बनाए हुए थी और हर तरह का एहतियात सोसाइटी में बरता जा रही थी.

तेहरान से लौटा था परिवार

कोरोना पॉजिटिव पिता-पुत्र समेत पूरा परिवार जब तेहरान से लौटा था. तब उनकी रिपोर्ट से कोरोना की बात सामने आई थी. हालांकि मेडिकल टीमें लगातार काम कर रही थी और परिवार को आश्वस्त किया गया था कि घबराने की जरूरत नहीं है.

मेडिकल टीमों की मेहनत रंग लाई और पिता पुत्र की हालत में सुधार हुआ. पिता की रिपोर्ट तो अब कोरोना नेगेटिव पाई गई है और बेटे की फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.