नई दिल्ली/गाजियाबाद: देशभर में फैले कोरोना वायरस के खतरे के बीच गाजियाबाद से राहत की खबर आई है. तेहरान से लौटे पिता-पुत्र को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. अब उनमें से पिता की रिपोर्ट से साफ हुआ है कि वो ठीक हो गए हैं. उनकी रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. वहीं दूसरे पीड़ित यानी उनके बेटे की शुरुआती रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है जिससे साफ हो गया है कि वो भी लगभग ठीक हो चुके हैं.
सोसाइटी में मच गया हड़कंप
राजनगर एक्सटेंशन की जिस सोसाइटी में यह पिता-पुत्र रहते हैं. वहां पर इनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया था. पूरी सोसाइटी को सैनिटाइज किया जा रहा था. स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी सोसाइटी पर नजर बनाए हुए थी और हर तरह का एहतियात सोसाइटी में बरता जा रही थी.
तेहरान से लौटा था परिवार
कोरोना पॉजिटिव पिता-पुत्र समेत पूरा परिवार जब तेहरान से लौटा था. तब उनकी रिपोर्ट से कोरोना की बात सामने आई थी. हालांकि मेडिकल टीमें लगातार काम कर रही थी और परिवार को आश्वस्त किया गया था कि घबराने की जरूरत नहीं है.
मेडिकल टीमों की मेहनत रंग लाई और पिता पुत्र की हालत में सुधार हुआ. पिता की रिपोर्ट तो अब कोरोना नेगेटिव पाई गई है और बेटे की फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है.