ETV Bharat / city

मासूम को लेकर रहस्यमय ढंग से गायब हुआ पिता, पुलिस कर रही तलाश - ghaziabad crime update

गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली इलाके में रहने वाली महिला निशी शर्मा ने अपने पति दीपक और डेढ़ वर्षीय बेटा प्रणव उर्फ नोनू के गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है.

पिता-पुत्र
पिता-पुत्र
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 8:22 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : जनपद में एक शख्स अपने डेढ़ वर्षीय मासूम बेटे के साथ अचानक रहस्यमय तरीके से गायब हो गया. पति और बेटे की गायब होने के बाद गुमशुदा शख्स की पत्नी ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पिता पुत्र की तलाश में पुलिस जुटी है. हालांकि, घटना के नौ दिन बाद भी दोनों का कोई सुराग अभी तक नहीं मिल पाया है. वहीं, दोनों के अचानक इस रहस्यमय तरीके से गायब होने के बाद परिवार का भी रो-रो कर बुरा हाल है.

गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली इलाके में रहने वाली महिला निशी शर्मा ने अपने पति दीपक और डेढ़ वर्षीय बेटा प्रणव उर्फ नोनू की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. महिला की शादी करीब तीन साल पहले हुई थी. पति एक निजी कंपनी में काम करते हैं. बीती 10 तारीख को रात करीब नौ बजे पति दीपक घर से अपने बेटे के साथ अपनी बाइक पर निकला था. इसके बाद से घर नहीं लौटा और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है. सभी जगह ढूंढने के बाद जब कोई सुराग नहीं लगा, तो बीती 13 तारीख में महिला ने गाजियाबाद के कौशांबी थाने में दोनों की गायब होने की सूचना दी. पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी दर्ज की है और दोनों की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस कर रही तलाश
दंपति
दंपति
fir की कॉपी
fir की कॉपी
कौशाम्बी थाने की पुलिस ने मोबाइल को सर्विलांस पर कर और इलाके की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि दोनों का कोई सुराग मिल सके. जानकारी के अनुसार पति के परिवार से सम्पर्क भी पुलिस ने किया हैं. कोई जानकारी पुलिस को नही मिल पायी है.

इसे भी पढे़ं: बच्चे की बरामदगी के लिए घेर लिया थाना, तीन दिन से लापता है बच्चा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद : जनपद में एक शख्स अपने डेढ़ वर्षीय मासूम बेटे के साथ अचानक रहस्यमय तरीके से गायब हो गया. पति और बेटे की गायब होने के बाद गुमशुदा शख्स की पत्नी ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पिता पुत्र की तलाश में पुलिस जुटी है. हालांकि, घटना के नौ दिन बाद भी दोनों का कोई सुराग अभी तक नहीं मिल पाया है. वहीं, दोनों के अचानक इस रहस्यमय तरीके से गायब होने के बाद परिवार का भी रो-रो कर बुरा हाल है.

गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली इलाके में रहने वाली महिला निशी शर्मा ने अपने पति दीपक और डेढ़ वर्षीय बेटा प्रणव उर्फ नोनू की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. महिला की शादी करीब तीन साल पहले हुई थी. पति एक निजी कंपनी में काम करते हैं. बीती 10 तारीख को रात करीब नौ बजे पति दीपक घर से अपने बेटे के साथ अपनी बाइक पर निकला था. इसके बाद से घर नहीं लौटा और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है. सभी जगह ढूंढने के बाद जब कोई सुराग नहीं लगा, तो बीती 13 तारीख में महिला ने गाजियाबाद के कौशांबी थाने में दोनों की गायब होने की सूचना दी. पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी दर्ज की है और दोनों की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस कर रही तलाश
दंपति
दंपति
fir की कॉपी
fir की कॉपी
कौशाम्बी थाने की पुलिस ने मोबाइल को सर्विलांस पर कर और इलाके की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि दोनों का कोई सुराग मिल सके. जानकारी के अनुसार पति के परिवार से सम्पर्क भी पुलिस ने किया हैं. कोई जानकारी पुलिस को नही मिल पायी है.

इसे भी पढे़ं: बच्चे की बरामदगी के लिए घेर लिया थाना, तीन दिन से लापता है बच्चा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.