नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिला अपराधिक वारदातों से दहशत में आ गया है. शुक्रवार सुबह साहिबाबाद थाना क्षेत्र के शहीद नगर इलाके में 9 साल की बच्ची और उसके पिता की गला रेत कर हत्या कर दी गई. पिता और बेटी की लाश घर में से बरामद हुई है.
मौके पर पहुंचे पुलिस के अधिकारी इसे पारिवारिक रंजिश के मामले से जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि अब तक ये साफ नहीं हुआ है कि क्यों पिता और बेटी को इतनी बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया. मौके पर आईजी प्रवीण कुमार भी पहुंचे हैं.
पुलिस ने शुरू की हत्या की जांच
सुबह लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि घर में पिता अब्दुल्लाह और उनकी 9 साल की बेटी की लाश मिली है. दोनों शव खून से लथपथ थे. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. परिवार के लोगों से भी पूछताछ की गई है.
इसके अलावा लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके पर फॉरेंसिक टीम पहुंच गई. घटना काफी भयानक तरीके से अंजाम दी गई है. लिहाजा आला अधिकारियों के लिए भी इस वारदात का खुलासा करना बड़ी चुनौती है.
बताया जा रहा है कि रात के समय घर में परिवार के अन्य लोग भी घर के अलग हिस्सों में मौजूद रहे होंगे. इसलिए पुलिस के सामने कई सवाल खड़े हैं. जिनका जवाब पुलिस जल्द हासिल करने का दावा कर रही है. घर में सोते वक्त हत्या हो गई और आस-पड़ोस के लोगों को भी नहीं पता चला. सभी एंगल हैं, जिनका नतीजा पुलिस की फाइनल जांच में ही सामने आएगा.