नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने पेट्रोल और डीजल के बढ़े हुए दामों को लेकर महंगाई यात्रा निकाली. किसानों का कहना है कि पहले सरकार कहती थी कि बुरे दिन हैं और अच्छे दिन आएंगे. लेकिन पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को देखकर ऐसा लगता है कि सरकार हमें हमारे बुरे दिन वापस लौटा दे. तिरंगा यात्रा के दौरान किसानों ने जो बैनर हाथ में लिया हुआ था उस पर लिखा था, 'पेट्रोलजीवी सरकार, एमएसपी नहीं दे रही सरकार' किसानों की इस महंगाई यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए.
डीजल की वजह से जरूरत का सामान महंगा
किसानों का कहना है कि डीजल के बढ़ते दामों की वजह से रोजमर्रा की जरूरत का सामान महंगा हो रहा है. जिससे जीवन चला पाना काफी मुश्किल हो रहा है. इसलिए किसानों ने 'पेट्रोलजीवी' जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके एक तरफ जहां सरकार पर कटाक्ष करने की कोशिश की है, तो वहीं महंगाई के मुद्दे पर भी सरकार को घेरने का प्रयास किया है.
ये भी पढ़ें- बोले किसान, दबाव में सरकार ने ट्रेनों को स्टेशन पर आने से रोका